/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/police-2025-08-31-19-21-58.jpg)
शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डीसीपी उत्तरी की क्राइम व सर्विलांस टीम और बीकेटी थाना पुलिस ने मिलकर चेन स्नैचिंग की दो बड़ी वारदातों का पदार्फाश किया है। पुलिस ने मौके से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से 17,400 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
अभियुक्त प्रॉपर्टी डीलिंग का करता है काम
पकड़े गए अभियुक्त का नाम सलमान पुत्र स्व. अबरार अहमद, निवासी सदरौना, थाना पारा, लखनऊ है। सलमान पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, लेकिन लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। उसके खिलाफ लूट, गैंगस्टर एक्ट और अवैध असलहा रखने समेत 13 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद बाइक महिला के नाम से पंजीकृत
बाइक के बारे में पुलिस ने सलमान से पूछताछ की तो बताया साहब यह मोटरसाइकिल मेरी है। जिसे ई-चालान एप्प के माध्यम से देखा गया तो उक्त मोटरसाइकिल किसी अन्य महिला के नाम पंजीकृत होना पायी गयी । जिसके सम्बन्ध में पकड़े गये व्यक्ति से पूछा गया तो बताया कि साहब मोटरसाइकिल लेते वक्त मेरे नाम नहीं हो रही थी जिसे मैने अपने व्यवहारी एक महिला सीमा के नाम से निकलवायी है परन्तु मोटरसाईकिल मेरी ही है, इसी से हम लोग चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते है।
सलमान का दूसरा साथी अभी फरार
पुलिस पूछताछ में सलमान ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी सिद्धार्थ के साथ अप्रैल 2025 में आद्या लॉन के सामने और 27 अगस्त 2025 को बीकेटी बाजार में चेन स्नैचिंग की थी। चुराई गई चेन को दोनों ने बेचकर रुपये बांटे थे। पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। वहीं उसका साथी सिद्धार्थ अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लूट और चोरी की योजना बना रहे गिरोह के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: यूपी में आठ आईपीएस अफसरों के तबादले, तीन जिलों के एसपी बदले