/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/police-2025-08-31-18-35-59.jpg)
चार शातिर चोर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली, जब रहीमाबाद थाना पुलिस ने लूट और चोरी की योजना बना रहे एक शातिर गिरोह का पदार्फाश कर दिया। पुलिस टीम ने मौके से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों के कब्जे से अवैध देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी-डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले तमाम उपकरण बरामद किए गए हैं।
इस तरह से खुली अपराधियों की पोल
पुलिस के मुताबिक आज थाना रहीमाबाद के उपनिरीक्षक आशीष कुमार शुक्ला को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद के परिसर में मेन गेट के पास दीवार से सटकर बैठे हुए हैं। ये लोग आपस में चोरी और लूटपाट की योजना बना रहे थे। सूचना में यह भी बताया गया कि एक युवक के पास अवैध तमंचा है जबकि अन्य साथियों के पास ताला तोड़ने और सेंध लगाने का सामान है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों संदिग्धों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम अतीक पुत्र मासूक अली (50 वर्ष), निवासी ग्राम धौरा जनपद उन्नाव, हालपता ग्राम अहमदाबाद कटौली थाना रहीमाबाद लखनऊ, मतीन पुत्र स्व. पप्पू (21 वर्ष), निवासी ग्राम अहमदाबाद कटौली थाना रहीमाबाद लखनऊ, मारूफ पुत्र स्व. रसीद (19 वर्ष), निवासी ग्राम तकिया थाना रहीमाबाद लखनऊ, गुफरान पुत्र स्व. जन्नत अली (20 वर्ष), निवासी ग्राम तकिया थाना रहीमाबाद लखनऊ है। इनके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, ताला तोड़ने और सेंधमारी का सामान: बड़ी टॉर्च, हेक्सा ब्लेड, हथौड़ी, छैनी, सब्बल, पेचकस, प्लास, रेती, हेक्सा मशीन ब्लेड, चाबियों का गुच्छा आदि।
गिरोह का सरगना है अतीक , पहले से कई मामलों में वांछित
गिरफ्तार गिरोह का सरगना अतीक पहले से ही कई गंभीर मामलों में वांछित रहा है। उसके खिलाफ मलिहाबाद और रहीमाबाद थानों में हत्या, चोरी और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह गुफरान पर भी 2022 में अपहरण, धमकी और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हो चुका है। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: यूपी में आठ आईपीएस अफसरों के तबादले, तीन जिलों के एसपी बदले