/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/ips-officers-transferred-2025-08-31-13-48-16.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को आठ आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में शामली, कानपुर देहात और श्रावस्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों की जिम्मेदारी भी बदल दी गई है। आदेश के बाद तीनों जिलों को नए कप्तान मिले हैं।शामली के पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम (आईपीएस-एसपीएस, 2013) को स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक, पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है। उनकी जगह हाल ही में आईपीएस बने नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। सिंह इससे पहले बागपत में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थे।
आईपीएस श्रद्धा नरेंद्र पांडे को जिले की कमान सौंपी गई
कानपुर देहात के एसपी अरविंद मिश्र (आईपीएस-एसपीएस, 2015) को पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू लखनऊ बनाया गया है। उनकी जगह 2017 बैच की आईपीएस श्रद्धा नरेंद्र पांडे को जिले की कमान सौंपी गई है। पांडे इससे पहले सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ थीं।इसी तरह श्रावस्ती के एसपी घनश्याम (आईपीएस-एसपीएस, 2015) को सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ भेजा गया है। उनकी जगह 2018 बैच के आईपीएस राहुल भाटी को एसपी श्रावस्ती नियुक्त किया गया है। भाटी अब तक एसपी, एसएसएफ लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।
तीन जिलों को ये नए कप्तान मिले
इसके अलावा, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में डीसीपी रहे लाखन सिंह यादव (आईपीएस-आरआर, 2018) को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ बनाया गया है। वहीं डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को पुलिस उपायुक्त, गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी दी गई है।इन तबादलों के साथ तीन जिलों को नए कप्तान मिले हैं। इनमें श्रद्धा नरेंद्र पांडे, राहुल भाटी और नरेंद्र प्रताप सिंह पहली बार जिले की कमान संभालेंगे।
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा