/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/lucknow-blast-2025-08-31-15-47-26.jpg)
पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा कस्बे में रविवार दोपहर अचानक हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। सुबह तक चहल-पहल से भरा इलाका दोपहर बारह बजे हुए धमाकों से थर्रा उठा। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले लगातार कई और विस्फोट होने लगे। आसपास के घरों की दीवारें हिल गईं और हर ओर चीख-पुकार मच गई।
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान की छत जमींदोज हो गई
स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाका आलम नामक व्यक्ति के घर में हुआ, जहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान की छत जमींदोज हो गई और कई लोग मलबे में दब गए। मौके पर बारूद की तेज गंध और बिखरे पड़े अंगों को देखकर लोगों के होश उड़ गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/lucknow-blast-1-2025-08-31-15-48-29.jpg)
डीएम ने अब तक दो की मौत और पांच घायलों की पुष्टि की
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी गुडंबा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, एसडीआरएफ और बीडीडीएसटी की टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने अब तक दो लोगों की मौत और पांच घायलों की पुष्टि की है, हालांकि घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
तेज धमाका की गूंज कई गांवों तक पहुंची
गांव के कई लोग धमाके के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर घायलों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आलम का परिवार वर्षों से पटाखा बनाने का काम करता आ रहा था।लखनऊ में इससे पहले भी मोहनलालगंज, चिनहट, पारा, गोसाईगंज और काकोरी जैसे इलाकों में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट से कई जानें जा चुकी हैं। इसके बावजूद प्रशासन की नींद हर बार हादसे के बाद ही खुलती है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/lucknow-blast-2-2025-08-31-15-49-53.jpg)
विस्फोट की वजह का अभी पता नहीं चल पाया
सहायक पुलिस आयुक्त अनिंद्य विक्रम सिंह ने बताया कि विस्फोट उस घर में हुआ, जहां पटाखा फैक्टरी संचालित की जा रही थी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। आलम का पूरा मकान जमीदोंज हो चुका है आसपास के मकानों में दरारें आयी हैं। विस्फोट की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
गुडंबा में विस्फाेट की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा