/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/chain-snatching-2025-11-20-09-20-20.jpg)
चेन स्नैचिंग के बाद महिला से जानकारी करती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी सआदतगंज थाना क्षेत्र में देर रात चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। कानपुर KDA कॉलोनी से आईं महिला सायदा खातून के गले से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना हयात हॉस्पिटल के बगल वाली गली, कटरा वीजन बेग चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है।
बाइक सवार पीछे से आकर महिला के गले से खींच ली चेन
महिला अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ आई थीं। रात करीब 11:30 बजे जब वह गली से गुजर रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवारों ने झटके से चेन छीन ली। घटना के बाद महिला सदमे में आ गईं और स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के साथ आसपास के लोगों के बयान लिए।
सआदतगंज क्षेत्र में देर रात दो बाइक सवार बदमाशों ने कानपुर से आई महिला सायदा खातून के गले से सोने की चेन छीन ली। घटना हयात हॉस्पिटल के पास की गली में हुई। जानकारी मिलते ही 112 पुलिस और चौकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। pic.twitter.com/NdveH2lQxN
— shishir patel (@shishir16958231) November 20, 2025
बदमाशों को पकड़ने के लिए खंगाली जा रही सीसीटीवी कैमरों से फुटेज
थाने और चौकी की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चोरों की तलाश की जा रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। सआदतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चेन छीनने वाले बदमाशों की खोजबीन जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तालकटोरा में युवक का बैग चोरी, कागजात व मोबाइल ले उड़े चोरलखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक युवक का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता हूरी जमाल, निवासी गोल्डन सिटी, कैम्पल रोड, ठाकुरगंज ने पुलिस को बताय कि वह 19 नवंबर को लगभग 3:50 बजे राजाजीपुरम ब्लॉक-एफ, दुर्गा मंदिर के पास स्थित भद्देवाली गली में SIR फार्म वितरित कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग चोरी कर लिया।चोरी हुए बैग में महत्वपूर्ण कागज़ात, पर्स और मोबाइल फोन मौजूद थे। पीड़ित ने रात 10:17 बजे थाना तालकटोरा में लिखित सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है। |
यह भी पढ़ें: Crime News:हुसैनगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)