Advertisment

Crime News : सआदतगंज में महिला से चेन स्नेचिंग, कानपुर से लखनऊ आयी थी शादी में शामिल होने

सआदतगंज क्षेत्र में देर रात दो बाइक सवार बदमाशों ने कानपुर से आई महिला सायदा खातून के गले से सोने की चेन छीन ली। घटना हयात हॉस्पिटल के पास की गली में हुई। जानकारी मिलते ही 112 पुलिस और चौकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Chain Snatching

चेन स्नैचिंग के बाद महिला से जानकारी करती पुलिस।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी सआदतगंज थाना क्षेत्र में देर रात चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। कानपुर KDA कॉलोनी से आईं महिला सायदा खातून के गले से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना हयात हॉस्पिटल के बगल वाली गली, कटरा वीजन बेग चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है।

बाइक सवार पीछे से आकर महिला के गले से खींच ली चेन 

महिला अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ आई थीं। रात करीब 11:30 बजे जब वह गली से गुजर रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवारों ने झटके से चेन छीन ली। घटना के बाद महिला सदमे में आ गईं और स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के साथ आसपास के लोगों के बयान लिए।

बदमाशों को पकड़ने के लिए खंगाली जा रही सीसीटीवी कैमरों से फुटेज 

थाने और चौकी की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चोरों की तलाश की जा रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। सआदतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चेन छीनने वाले बदमाशों की खोजबीन जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisment

तालकटोरा में युवक का बैग चोरी, कागजात व मोबाइल ले उड़े चोर

लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक युवक का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता हूरी जमाल, निवासी गोल्डन सिटी, कैम्पल रोड, ठाकुरगंज ने पुलिस को बताय कि वह 19 नवंबर  को लगभग 3:50 बजे राजाजीपुरम ब्लॉक-एफ, दुर्गा मंदिर के पास स्थित भद्देवाली गली में SIR फार्म वितरित कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग चोरी कर लिया।चोरी हुए बैग में महत्वपूर्ण कागज़ात, पर्स और मोबाइल फोन मौजूद थे। पीड़ित ने रात 10:17 बजे थाना तालकटोरा में लिखित सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: Crime News:हुसैनगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

यह भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल में डॉक्टरों की भूमिका संदिग्ध, डा. शाहीन के सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच में मिले कई अजीब संकेत

Advertisment

यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री आवास के पास मां-बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास , जानिये क्या है पूरा मामला

news Lucknow
Advertisment
Advertisment