/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/fatehpur-2025-08-11-15-46-58.jpg)
मकबरे पर ध्वज फहराने से बढ़ा तनाव, पुलिस-प्रशासन सतर्क
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को विवादित स्थल पर हिंदू संगठनों और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव फैल गया। सुबह से ही भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कर्पूरी ठाकुर चौराहे पर जुटने लगे। करीब 11 बजे 150 से अधिक लोग बैरिकेड तोड़कर मकबरे तक पहुंचे और भगवा ध्वज फहरा दिया।
एडीजी ने मांगी पूरी रिपोर्ट
मुस्लिम समुदाय ने आरोप लगाया कि मजार को क्षतिग्रस्त किया गया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एडीजी प्रयागराज जोन संजीव गुप्ता ने पुलिस ड्यूटी को लेकर एसपी से रिपोर्ट मांगी और माना कि पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।
मकबरा या मंदिर इसकी प्रशासन ने शुरू की जांच
डीएम ने कहा कि मकबरा या मंदिर होने का निर्णय तकनीकी जांच से होगा, फिलहाल शांति बनाए रखना प्राथमिकता है। यह मकबरा सरकारी अभिलेखों में राष्ट्रीय सम्पत्ति और मोहम्मद अनीश के नाम पर दर्ज है। वहीं, “मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति” ने इसे ठाकुरजी का मंदिर बताते हुए 11 अगस्त को नवीनीकरण और मंदिर निर्माण का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें- विधायकों ने सीखा AI का हुनर, यूपी विधानसभा में लगी पाठशाला
यह भी पढ़ें- बीकेटी में पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी, लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती