Advertisment

Crime News:मेरठ में डीजे की आवाज को लेकर बवाल, युवक की पीट-पीटकर हत्या

मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। झगड़े में मोहल्ला मछेरान निवासी अब्दुल उर्फ यूसुफ को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

author-image
Shishir Patel
Meerut DJ dispute murder

युवक की पीट-पीटकर हत्या

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । रेलवे रोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात डीजे की तेज आवाज विवाद का कारण बन गई। महताब सिनेमा के पास मोहल्ला मछेरान में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि संघर्ष में बदल गई। इस झगड़े में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

मोहल्ले में दोनों पक्ष अलग-अलग डीजे बजा रहे थे

जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले में दोनों पक्ष अलग-अलग डीजे बजा रहे थे। इसी दौरान आवाज को लेकर अब्दुल उर्फ यूसुफ की दूसरे पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते ही दोनों ओर से लात-घूंसे और लोहे की कुर्सियां चलने लगीं। आरोप है कि झगड़े के बीच दूसरे पक्ष ने अब्दुल को घेरकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची 

घटना की सूचना मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Crime News: हाथरस में 25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी प्रधानाचार्य को ईओडब्लू की टीम ने किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट सेवाओं पर कर्मियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, 16 अगस्त को रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment