/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/meerut-dj-dispute-murder-2025-08-16-08-05-31.jpg)
युवक की पीट-पीटकर हत्या
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । रेलवे रोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात डीजे की तेज आवाज विवाद का कारण बन गई। महताब सिनेमा के पास मोहल्ला मछेरान में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि संघर्ष में बदल गई। इस झगड़े में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
मोहल्ले में दोनों पक्ष अलग-अलग डीजे बजा रहे थे
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले में दोनों पक्ष अलग-अलग डीजे बजा रहे थे। इसी दौरान आवाज को लेकर अब्दुल उर्फ यूसुफ की दूसरे पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते ही दोनों ओर से लात-घूंसे और लोहे की कुर्सियां चलने लगीं। आरोप है कि झगड़े के बीच दूसरे पक्ष ने अब्दुल को घेरकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।