/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/krishna-janmashtami-2025-08-15-11-41-13.jpg)
जन्माष्टमी पर रिजर्व पुलिस लाइन्स के पास यातायात डायवर्जन लागू
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 16 अगस्त को रिजर्व पुलिस लाइन्स, लखनऊ परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और जन्मोत्सव झांकी दर्शन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दोपहर 3 बजे से समापन तक यातायात व्यवस्था में बदलाव और डायवर्जन लागू रहेंगे।
डायवर्जन मार्ग इस प्रकार रहेंगे
हनुमान सेतु मंदिर तिराहा ,रिजर्व पुलिस लाइन्स/आईटी चौराहा
इस दिशा में सामान्य यातायात बंद रहेगा। वाहन नदवा बंधा मोड़ से डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड चौराहा होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे।
आईटी चौराहा ,रिजर्व पुलिस लाइन्स/हनुमान सेतु मंदिर तिराहा
इस मार्ग पर यातायात बंद रहेगा। वाहन डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड चौराहा अथवा निशातगंज होकर आगे बढ़ेंगे।
निशातगंज ओवरब्रिज ढाल (आईटी साइड), आईटी चौराहा
यहां से यातायात बंद रहेगा। वाहन आंतरिक लेखा निदेशालय, हैदरगंज चौकी होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
केवल इन वाहनों को रहेगी छूट
डीसीपी ट्रैफिक यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि डायवर्जन के बावजूद आपात स्थिति जैसे चिकित्सा आवश्यकता, एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस और स्कूली वाहनों को ट्रैफिक/स्थानीय पुलिस की अनुमति से प्रतिबंधित मार्ग से गुजरने की अनुमति दी जाएगी। किसी भी सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: UP News: डीजीपी ने किया सीआईएसओ साइबर सुरक्षा निर्देशिका का विमोचन