Advertisment

Crime News: हाथरस में 25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी प्रधानाचार्य को ईओडब्लू की टीम ने किया गिरफ्तार

हाथरस में 24.92 करोड़ के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन प्रधानाचार्य दिनेश कुमार उर्फ दिनेश चन्द्र को गिरफ्तार किया। आरोपी पर फर्जी छात्रों के नाम पर 10 लाख की छात्रवृत्ति राशि गबन का आरोप है।

author-image
Shishir Patel
Hathras Scholarship Scam

आरोपी प्रधानाचार्य को ईओडब्लू की टीम ने किया गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा खुलासा करते हुए आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शुक्रवार को हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ से स्व. लालाराम इंटर कॉलेज, माधुरी अगसौली, सिकन्दराराऊ के तत्कालीन प्रधानाचार्य दिनेश कुमार उर्फ दिनेश चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी पुलिस महानिदेशक, ईओडब्ल्यू की निगरानी में चल रहे विशेष “अभियान शिकंजा” के तहत हुई।

दो साल में उड़ाए गए 25 करोड़ रुपये से ज्यादा

मामला शैक्षणिक सत्र 2011-12 और 2012-13 का है, जब प्रदेश में कक्षा 8 तक के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति देने के लिए शासन से करोड़ों रुपये की धनराशि जारी की गई थी।जांच में सामने आया कि 62 शैक्षणिक संस्थानों और मदरसों ने तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हाथरस और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी नामों और मांगपत्रों के आधार पर यह राशि निकाल ली। इस तरह कुल 24,92,76,312 (चौबीस करोड़ बानवे लाख छिहत्तर हजार तीन सौ बारह रुपये) का गबन किया गया।

मुरसान थाने से शुरू हुई थी जांच, ईओडब्ल्यू ने खोला पूरा खेल

इस घोटाले में थाना मुरसान, हाथरस में वर्ष 2014 में मु.अ.सं. 191/2014 के तहत धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471 भा.दं.वि. तथा बढ़ोत्तरी धारा 204, 120-बी भा.दं.वि. व 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।प्रारंभिक जांच थाना स्तर पर हुई, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन को स्थानांतरित कर दी गई।

81 आरोपी चिन्हित, 46 पर आरोपपत्र, 34 की तलाश

ईओडब्ल्यू की विस्तृत विवेचना में 81 अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई — जिनमें 3 सरकारी कर्मचारी और 78 निजी संस्थानों से जुड़े लोग शामिल हैं। अब तक 46 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र न्यायालय भेजा जा चुका है, जबकि शेष 34 की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Advertisment

10 लाख रुपये का गबन करने का आरोप

गिरफ्तार प्रधानाचार्य दिनेश कुमार उर्फ दिनेश चन्द्र पर आरोप है कि उन्होंने अपने कॉलेज के लिए फर्जी अल्पसंख्यक छात्रों की सूची तैयार कर छात्रवृत्ति की 10 लाख की धनराशि प्राप्त की और गबन कर ली। आरोपी को ईओडब्ल्यू टीम ने शुक्रवार को सिकन्दराराऊ, हाथरस से दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: Crime News: मेरठ में 4 करोड़ रुपये के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में दो आरोपित गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP News: डीजीपी ने किया सीआईएसओ साइबर सुरक्षा निर्देशिका का विमोचन

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good news: स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के 95 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, 17 को मिलेगा वीरता पदक

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment