Advertisment

Lucknow News: अवध चौराहे पर अराजक यातायात व्यवस्था, ई-रिक्शा व ऑटो चालकों का रहता है कब्जा

लखनऊ के अवध चौराहे पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का आधे रोड तक अवैध कब्जा बना हुआ है, जिससे रोजाना जाम लगता है। ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

author-image
Shishir Patel
photo

अवध चौराहे पर कुछ इस तरह खड़े रहते है आटो व ई रिक्शा चालक।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के प्रमुख और व्यस्ततम चौराहों में शुमार अवध चौराहे की यातायात व्यवस्था दिनोंदिन बदहाल होती जा रही है। यहां आधे से अधिक सड़क पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का अवैध कब्जा बना हुआ है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।सुबह और शाम के व्यस्त समय में यह चौराहा जाम से कराह उठता है। आम नागरिक, स्कूली बसें और एंबुलेंस तक इस अव्यवस्था की चपेट में आ जाते हैं।

बीच सड़क पर ऑटो व ई रिक्शा खड़े करके भरते है सवारी 

बता दें कि ई-रिक्शा और ऑटो चालक सवारी बैठाने के लिए सड़क के बीचोंबीच खड़े हो जाते हैं, जिससे वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यातायात पुलिसकर्मी सब कुछ देखने के बावजूद मूकदर्शक बने रहते हैं। न तो चालान की कार्रवाई होती है और न ही कोई ठोस समाधान नजर आता है।नगरवासियों ने प्रशासन से इस चौराहे की यातायात व्यवस्था सुधारने और सख्ती से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।यह कोई एक दिन की समस्या नहीं है। इस समस्या से हर दिन लोगों को जूझना पड़ रहा है। 

पुलिस भी जाम को लेकर नहीं गंभीर 

Advertisment

पॉलीटेनिक चौराहा या अवध चौराहा यहां पर जाम लगना आम बात हो गई है। जब जाम की खबर प्रकाशित होती है या अधिकारियों से शिकायत की जाती है तब एक व दो दिन ट्रैफिक पुलिस सक्रिय दिखाई देती है। इसके बाद फिर वहीं पुराने ढर्रे पर लौट आती है। जबकि यहां पर जाम की वजह बनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती की जानी चाहिए। तभी लोगों को जाम से छुटकारा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें :सावधान : लखनऊ में Corona का एक और मरीज मिला, अब तक इतने लोग हुए Covid Positive

यह भी पढ़ें :Agra News: एक ही परिवार की 6 लड़कियों की यमुना नदी में डूबने से मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

Advertisment

यह भी पढ़े : Road accident: कार की टक्कर से एक की मौत, दो घायल , मदेयगंज में हुआ दर्दनाक हादसा

Hindi news Lucknow Traffic
Advertisment
Advertisment