/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/charbagh-station-six-vendors-caught-without-license-2025-07-06-19-57-05.jpg)
चारबाग स्टेशन पर अवैध वेंडिंग पर चला अभियान
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार को अवैध वेंडिंग के खिलाफ आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) और कैटरिंग विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई में प्लेटफार्म नंबर छह और सात पर बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री और पानी बेच रहे छह वेंडरों को पकड़ा गया। टीम ने मौके से सभी वेंडरों को हिरासत में ले लिया और उनके पास से बरामद खाद्य सामग्री और पानी की बोतलें भी जब्त कर लीं।
संयुक्त अभियान में हुई कार्रवाई
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह अभियान जयनगर से अमृतसर जा रही ट्रेन के स्टेशन पर रुकने के दौरान चलाया गया। ट्रेन की जांच के दौरान पाया गया कि कुछ लोग बिना किसी वैध अनुमति के यात्रियों को खाद्य सामग्री और पानी की बोतलें बेच रहे थे। पूछताछ करने पर उनके पास वेंडिंग लाइसेंस नहीं पाया गया, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया गया। बरामद खाद्य पदार्थ और पानी की बोतलें न तो गुणवत्तापूर्ण थीं और न ही वे रेलवे द्वारा तय मानकों पर खरी उतरीं। इन सभी सामग्रियों को जब्त कर नियमानुसार नष्ट कर दिया गया।
यात्रियों को सुरक्षित सेवाएं देने की प्रतिबद्धता
सीनियर डीसीएम ने स्टेशन परिसर में अवैध वेंडिंग को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। भविष्य में भी ऐसे अभियानों को और व्यापक रूप से चलाया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान न केवल स्टेशन की व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ सेवाएं देने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
यह भी पढ़ें :Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द
यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
यह भी पढ़ें :JPNIC को बर्बाद कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव ने जल जीवन मिशन, जंगल कटाई पर उठाए सवाल