/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/yogi-adityanath-review-2025-11-16-22-41-02.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को संभल जनपद की विकास परियोजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के प्राचीन तीर्थों और ऐतिहासिक स्थलों का विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल का समग्र विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए प्रत्येक विभाग को समन्वयित रूप से काम करना होगा।बैठक में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले संभल में मौजूद 68 प्राचीन तीर्थों और 19 प्राचीन कूपों के संरक्षण एवं पुनरुद्धार को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में धार्मिक स्थलों और कूपों को उनकी मूल पहचान के साथ विकसित किया जाए, जबकि दूसरे चरण में म्यूजियम, लाइट एंड साउंड शो, पर्यटक सुविधाओं और सांस्कृतिक विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
टीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स को 93 प्रतिशत भूमि का क्रय किया जा चुका
मुख्यमंत्री ने संभल में जनपद न्यायालय, कारागार तथा पीएसी इकाई की स्थापना की प्रगति पर चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के लिए 93 प्रतिशत भूमि का क्रय किया जा चुका है। इस पर मुख्यमंत्री ने डीपीआर शीघ्र पूरी करने और निर्माण प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिए। साथ ही न्यायालय, जेल और पीएसी के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने को कहा।योगी आदित्यनाथ ने 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग, प्रमुख तीर्थ स्थलों के आसपास भूमि अधिग्रहण, सड़क निर्माण, सार्वजनिक सुविधाओं और संपर्क मार्गों को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए।
नदी जीवन का आधार है और सरकार इसे पुनर्जीवित करने को प्रतिबद्ध
महिष्मती नदी के पुनरुद्धार कार्य पर भी मुख्यमंत्री ने विशेष ध्यान देते हुए कहा कि नदी जीवन का आधार है और सरकार नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिया कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत महिष्मती नदी के पुनरुद्धार की डीपीआर तेजी से तैयार कराई जाए और कार्य की गति बढ़ाई जाए।इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सीबीजी (Compressed Bio-Gas) प्लांट की स्थापना प्रक्रिया को भी तेज करने के निर्देश दिए और कहा कि यह परियोजना जिले में ऊर्जा, स्वच्छता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था—तीनों को मजबूत करेगी।
यह भी पढ़ें: Delhi Blast में फंसी डॉ. शाहीन : जैश-ए-मोहम्मद से 10 साल के खतरनाक कनेक्शन का खुलासा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us