/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/26-aug-8-2025-08-26-15-47-12.png)
सीएम योगी और विधायक शलभ मणि का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी ‘एमडी सेराज’ नामक आईडी से भेजी गई है, जिसकी जांच अब साइबर सेल कर रही है। विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने हाल ही में गोरखपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास बने एक मजार के विस्तार को लेकर आपत्ति जताई थी। उनका आरोप था कि यह निर्माण बिना अनुमति के हुआ और लगातार अवैध रूप से बढ़ाया जा रहा है। इस मुद्दे पर उन्होंने जून 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर मामले में कड़ा रुख अपनाने की बात कही थी।
पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच साइबर सेल को सौंपा
इसी बीच, सोशल मीडिया और एक वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में मजार को छूकर देख लो, सदर विधायक को गोली मार देंगे और “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हाल भी बुरा कर देंगे जैसी आपत्तिजनक धमकी भरी टिप्पणियाँ वायरल हो गईं।देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि धमकी मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया और मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को सौंप दिया। फिलहाल ईमेल आईडी और आईपी ऐड्रेस की ट्रेसिंग की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपित की पहचान कर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से हासिल नौकरी नियुक्ति से ही शून्य