/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/dgp-2025-06-26-20-06-39.jpg)
डीजीपी से मिले मध्य कमान के चीफ आफ स्टाफ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक राजीव कृष्ण से गुरुवार को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में भारतीय सेना की मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एवं, एसएम नवीन सचदेवा ने शिष्टाचार भेंट की।
आपसी सहयोग को और सशक्त बनाने की सहमति बनी
इस दौरान दोनों अधिकारियों के बीच सामरिक महत्त्व के मुद्दों, उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और सेना-पुलिस समन्वय को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में आपसी सहयोग को और सशक्त बनाने की सहमति बनी। अंत में दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए गए।
यह भी पढ़ें: मनरेगा में गुणवत्ता से समझौता नहीं, गड़बड़ी पर होगी कठोर कार्रवाई : केशव प्रसाद मौर्य
यह भी पढ़ें: Kanpur News: मस्जिद में दुआ कबूल नहीं हुई तो मुस्लिम महिला ने शिव मंदिर में माथा टेका!