/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/gomtinagar-2025-08-29-21-55-38.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गोमतीनगर के ग्वारी इलाके में एक डेंटल क्लिनिक के कर्मचारियों पर तीन मासूम बच्चों को बंधक बनाकर काम कराने का आरोप लगा है।शिकायतकर्ता सतीश कुमार गौतम ने पुलिस को बताया कि उनका 8 वर्षीय भतीजा प्रिंस, 10 वर्षीय आदित्य और दिव्यांश उर्फ भोला 22 अगस्त की दोपहर घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान नजदीकी क्लिनिक के स्टाफ ने पतंग देने का बहाना बनाकर बच्चों को अंदर बुलाया और उन्हें रोककर छत पर लगी पानी की टंकी साफ करने को मजबूर किया।
तीनों बच्चों ने करीब तीन घंटे मेहनत कर सफाई पूरी की
आरोप है कि बच्चों ने विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया कि टंकी साफ नहीं की तो छत से नीचे फेंक देंगे। डर और दहशत में तीनों बच्चों ने करीब तीन घंटे मेहनत कर सफाई पूरी की। देर शाम जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करने लगे। बाद में तीनों रोते हुए क्लिनिक से बाहर निकले और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
पुलिस ने शिकायत के आधार पर क्लिनिक की दो महिला और एक पुरुष कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार ने कहा कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित कर्मचारियों पर बाल श्रम अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP News: पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिला 20 करोड़ का सहारा
यह भी पढ़ें: Crime News: जमीन विवाद में नायब तहसीलदार और लेखपाल पर थप्पड़ मारने का केस दर्ज