Advertisment

UP News: पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिला 20 करोड़ का सहारा

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बैंक ऑफ बड़ौदा के पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों और ड्यूटी के दौरान विकलांग हुए पुलिसकर्मियों को करीब 20 करोड़ रुपये के चेक प्रदान किए।

author-image
Shishir Patel
Photo

चेक सौंपते डीजीपी राजीव कृष्ण।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के अंतर्गत मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों और ड्यूटी के दौरान विकलांग हुए जवानों को लगभग 20 करोड़ रुपये के चेक प्रदान किए। यह आर्थिक सहयोग उन पुलिसकर्मियों के परिवारों को दिया गया है, जिन्होंने कर्तव्यपालन के दौरान अपनी जान गंवाई या गंभीर रूप से घायल हुए।

इन पुलिस कर्मियों की दी जाती है यह धनराशि 

एमओयू के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आकस्मिक दुर्घटना में मृतक या विकलांग पुलिसकर्मियों के परिजनों को यह राशि दी जाती है। इस क्रम में आज खीरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, प्रयागराज, बदायूं, कन्नौज, शाहजहांपुर, रामपुर, बागपत, हाथरस और अंबेडकर नगर समेत विभिन्न जनपदों के परिवारों को चेक वितरित किए गए।

दो पुलिसकर्मियों को 75-75 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए

शहीद और दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को 2 करोड़ से लेकर 75 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मिली। वहीं, ड्यूटी के दौरान विकलांग हुए दो पुलिसकर्मियों को 75-75 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए।इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश, पुलिस भवन कल्याण के पुलिस महानिरीक्षक आर.के. भारद्वाज, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला और सेंचुरियन विश्वविद्यालय, ओडिशा के बीच एमओयू हस्ताक्षरित

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: जमीन विवाद में नायब तहसीलदार और लेखपाल पर थप्पड़ मारने का केस दर्ज

यह भी पढ़ें: Crime News : खेलते-खेलते नदी में उतरे तीन मासूम, दो की डूबने से मौत, एक को बचाया गया

Lucknow news
Advertisment
Advertisment