/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/nepal-border-2025-11-25-12-01-00.jpg)
भारत-नेपाल सीमा पर चीनी नागरिक गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बहराइच में इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा जांच के दौरान एक चीनी नागरिक को अवैध गतिविधियों और भारतीय अतिसंवेदनशील इलाकों की वीडियोग्राफी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।एसएसबी 42 वीं वाहिनी के उप निरीक्षक रत्नेश यादव और रुपईडीहा थाना प्रभारी रमेश रावत की संयुक्त टीम सोमवार देर रात सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी उन्हें भारतीय क्षेत्र में घूमता संदिग्ध चीनी नागरिक दिखाई दिया। जब उससे कारण पूछा गया तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।
चीन, नेपाल व पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद
पूछताछ में उसने अपनी पहचान ल्यू कुजिंग, निवासी हुनान प्रांत, चीन गणराज्य बताई। तलाशी के दौरान उसके पास तीन मोबाइल फोन और चीन, नेपाल व पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई। साथ ही उसके पास भारत में प्रवेश के लिए वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं था।मोबाइल फोन की जांच में भारतीय क्षेत्र के कई अतिसंवेदनशील स्थानों की वीडियोग्राफी पाई गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
गिरफ्तार चीनी नागरिक को रुपईडीहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया
एसएसबी 42 वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में वीडियोग्राफी कर रहा था और उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। गिरफ्तार चीनी नागरिक को रुपईडीहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और सुरक्षा अधिकारी उसकी आगे की पूछताछ कर रहे हैं।पुलिस उपाधीक्षक नानपारा प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि ल्यू कुजिंग को सीमा सुरक्षा बल और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध गतिविधियों में गिरफ्तार किया है और आगे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)