/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/uppcl-meeting-2025-08-08-09-50-11.jpg)
शक्ति भवन में समीक्षा बैठक करते यूपीपीसीएल अध्यक्ष Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पावर कारपोरेशन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रमोशन देने का फैसला किया है। क्षमता और कुशलता के आधार पर उन्हें तृतीय श्रेणी के पदों पर प्रोन्नति दी जाएगी। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने शक्ति भवन में समीक्षा बैठक में यह बड़ा लेते हुए कहा कि निचले स्तर के कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिये उनकी प्रोन्नति जरुरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षमता और कुशलता के अनुरूप फोर्थ क्लास कर्मियों के तृतीय श्रेणी के पदों पर प्रोन्नति देने का विचार किया जाये। इसके लिये सभी जरुरी प्रशिक्षण और चयन प्रक्रिया निर्धारित कर ली जाये।
कार्मिकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने निर्देश देते हुए कहा कि विभाग के सभी कर्मचारियों को समय-समय पर सही और जरुरी प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिये योजनायें बना ली जायें। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ा होता है, इसलिए यहां काम करने वाले कर्मचारियों को अच्छी सेवा देने के लिए लगातार प्रशिक्षा मिलना चाहिए।
संविदा कर्मियों को समय से मिले वेतन
गोयल ने कहा कि संविदा सहित सभी कार्मिकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति के माध्यम से ही मॉनीटरिंग की जाये, वेतन भी उसी अधार पर बनें। संविदा कर्मियों का वेतन समय से मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपकरण सभी अनुरक्षण कार्मियों को मिल जाये यह तय किया जाये। वार्षिक गोपनीय आख्यायें हर स्तर पर समय से पूरी की जायें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अनुशासनात्मक कार्रवाईयों पर समय से निर्णय लेकर मामले खत्म करें। जिससे कार्मिकों की प्रोन्नति में बाधा न आए।
यह भी पढ़ें: UP News: केशव प्रसाद मौर्य का तंज, राहुल गांधी अब तक के सबसे 'दिग्भ्रमित' नेता
यह भी पढ़ें: Crime News : ताले तोड़कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, 35 लाख के जेवर बरामद
यह भी पढ़ें-KGMU की लिफ्ट में फंसे 12 लोग : मरीजों की बढ़ी धड़कनें, वीडियो वायरल
uppcl | ashish goel