Advertisment

UP News: केशव प्रसाद मौर्य का तंज, राहुल गांधी अब तक के सबसे 'दिग्‍भ्रमित' नेता

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अब तक का सबसे 'दिग्‍भ्रमित' नेता करार देते हुए कहा कि चुनाव हारती है कांग्रेस और बदनाम देश को किया जाता है।

author-image
Vivek Srivastav
7 a 8

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्‍पतिवार को प्रेसवार्ता कर महाराष्‍ट्र विधानसभा का चुनाव चोरी करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि महाराष्ट्र में 40 लाख संदिग्ध वोटर हैं। अब इस पर सियासी हंगामा होना था, तो ही गया। सत्‍ता पक्ष और विपक्ष में देर तक आरोप प्रत्‍यारोप का दौर चला। इस बीच, यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इस हंगामे में कूद पड़े। उन्‍होंने राहुल गांधी को अब तक का सबसे 'दिग्‍भ्रमित' नेता करार देते हुए कहा कि चुनाव हारती है कांग्रेस और बदनाम देश को किया जाता है। 

अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रहे कांग्रेस नेता

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा कि कांग्रेस के चुनाव हारने और उसके बाद देश को बदनाम करने का बीड़ा उठा रखा है कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को अब तक कई चुनाव हरवा चुके राहुल गांधी, अब तक के सबसे 'दिग्‍भ्रमित' नेता है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इन्‍हीं संवैधानिक संस्‍थाओं के जरिए कांग्रेस ने दशकों तक देश पर शासन किया है और आज यही संस्‍थाएं उनको कांटों की तरह चुभने लगी हैं। डिप्‍टी सीएम ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह अपनी नाकामी छिपाने के लिए इन संस्‍थाओं के कार्यों पर लगातार हमला कर रहे हैं। 

गांधी परिवार किसी 'एटम बम' से कम नहीं

इससे पहले डिप्‍टी सीएम(keshav prasad maurya) ने एक और पोस्‍ट में कहा कि राहुल गांधी(rahul gandhi) की जेब में एक से बढ़कर एक एटम बम है या नहीं? यह तो किसी को नहीं मालूम, लेकिन भारत के लोकतंत्र के लिए गांधी परिवार किसी 'एटम बम' से कम नहीं है। उन्‍होंने कहा कि राहुल जी ने अपनी हरकतों से सुप्रीम कोर्ट समेत सभी संवैधानिक संस्थाओं को चौंकाया है। कोर्ट उनको कई दफा फटकार तक लगा चुका है, लेकिन गांधी जी पर हर एक चेतावनी बेअसर है।

यह भी पढ़ें :अखिलेश का तंज : अनुप'योगी' सरकार ने शराब के ठेकों में यूपी को, कैलिफोर्निया-न्‍यूयॉर्क से आगे किया

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News : अखिलेश यादव का तंज, पीएम मोदी को यह चिंता 10 साल पहले करनी चाहिए थी

यह भी पढ़ें :UP News : टैरिफ पर बोले अखिलेश, बहुत दिनों से अमेरिका नहीं गया हूं, इस पर नहीं बोलूंगा!

यह भी पढ़ें :UP News: पूर्व मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने जड़ा थप्‍पड़, मचा बवाल

Advertisment

bjp targets rahul gandhi | BJP attack on Rahul Gandhi | latest up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi | Congress 

keshav prasad maurya latest up news Congress rahul gandhi up news in hindi up news hindi bjp targets rahul gandhi UP news 2025 BJP attack on Rahul Gandhi
Advertisment
Advertisment