Advertisment

UP News : सीएम योगी ने पूर्व सांसद कुंवर आनंद सिंह को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिलकर जताया शोक

सीएम योगी ने मनकापुर पहुंचकर पूर्व सांसद और मनकापुर रियासत के महाराज कुंवर आनंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

author-image
Abhishek Mishra
CM Yogi paid tribute former MP Kunwar Anand Singh

सीएम योगी ने पूर्व सांसद कुंवर आनंद सिंह को दी श्रद्धांजलि

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मनकापुर में पूर्व सांसद और मनकापुर रियासत के महाराज कुंवर आनंद सिंह के निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। भारत सरकार में विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता कुंवर आनंद सिंह का 6 जुलाई 2025 को 87 वर्ष की उम्र में लखनऊ में निधन हो गया था। वह चार बार सांसद तथा यूपी में कृषि मंत्री भी रहे। 

हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेंगे

इसके अलावा मनकापुर रियासत के महाराज के रूप में भी उनकी ख्याति थी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुंवर आनंद सिंह के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद किया। सीएम ने कहा कि कुंवर आनंद सिंह ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जो हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा की राजनीति के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में भी उनका विशेष योगदान रहा। मनकापुर रियासत के महाराज के रूप में उन्हें क्षेत्र में गहरी सम्मानजनक पहचान प्राप्त थी।

यह भी पढ़ें- Sawan : लखनऊ के शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तों ने मनकामेश्वर मंदिर में किए भोलेनाथ के दर्शन

यह भी पढ़ें- Lucknow News : बीकेटी के 19 स्कूलों को नोटिस, बिना मान्यता चल रही थीं 12वीं तक की कक्षाएं

Advertisment

यह भी पढ़ें- Lucknow University : बीए-बीजेएमसी की प्रवेश परीक्षाएं आज, UG-PG हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू

यह भी पढ़ें- UP News : सीएम डैशबोर्ड की जून रिपोर्ट में जालौन ने फिर मारी बाजी, टॉप फाइव में इन जिलों ने बनायी जगह

Advertisment
Advertisment