Advertisment

CMO रोज करें दो ब्लाक का भ्रमण : DG ने कहा- MDA अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ आरपी सिंह सुमन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 10 अगस्त से शुरू हो रहे एमडीए अभियान में शत-प्रतिशत लोगों को दवा सेवन कराना है। किसी तरह की हीलाहवाली नहीं चलेगी।

author-image
Deepak Yadav
dg health suman

महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ आरपी सिंह सुमन Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

•    महानिदेशक ने सभी 195 ब्लाक के चिकित्सा अधीक्षकों से की सीधी बात
•    सीतापुर व फर्रुखाबाद के एमओआईसी के समीक्षा बैठक में न जुड़ने पर स्पष्टीकरण मांगने का दिया निर्देश

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए होने जा रहे सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के दौरान सभी 27 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) रोजाना कम से कम दो ब्लाक का दौरा करेंगे। इसके अलावा एमडीए वाले 195 ब्लाक के चिकित्सा अधीक्षकों को एक-एक गांव का भ्रमण कर सुनिश्चित करना होगा कि दवा सामने खिलाई जा रही है, वितरित नहीं की जा रही है। ये निर्देश महानिदेशक (डीजी) स्वास्थ्य डॉ आरपी सिंह सुमन ने गुरुवार को एक-एक चिकित्सा इकाई के अधीक्षक से बात करके दिए। 

हीलाहवाली नहीं चलेगी

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के निर्देश पर हुई इस गहन समीक्षा बैठक में डीजी हेल्थ के अलावा राज्य फाइलेरिया अधिकारी डॉ एकेचौधरी मौजूद थे। डीजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 10 अगस्त से शुरू हो रहे एमडीए अभियान में शत-प्रतिशत लोगों को दवा सेवन कराना है। किसी तरह की हीलाहवाली नहीं चलेगी। सीएमओ से लेकर एमओईसी तक सभी अधिकारी भ्रमण करके फीडबैक लेंगे और कमियां मिलने पर उसे दुरुस्त करवाएंगे। 

प्रशिक्षण पूरा नहीं, डीजी ने जताई नाराजगी

उन्होंने निर्देश दिए कि पिछले एमडीए राउंड में दवा खाने से इनकार करने वाले व्यक्तियों की सूची प्रत्येक जिले में भेजी गई है। सभी लोग उस सूची पर अभी से काम करें और इनकार करने वाले लोगों को समझा-बुझाकर दवा खाने के लिए तैयार करें। डीजी ने गोरखपुर व कुशीनगर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण अभी तक पूरा नहीं होने पर स्थानीय अधिकारियों के पेंच कसे। सीतापुर व फर्रुखाबाद के एमओआईसी के समीक्षा बैठक में न जुड़ने पर सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें-KGMU की लिफ्ट में फंसे 12 लोग : मरीजों की बढ़ी धड़कनें, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- निजीकरण के विरोध में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरेंगे बिजली कर्मचारी, 8 को 'कॉर्पोरेट घरानों पावर सेक्टर छोड़ो' अभियान

यह भी पढ़ें- ट्रंप के 50% टैरिफ पर भड़कीं Mayawati : कहा- अमेरिका ने किया विश्ववासघात, संसद में इस मुद्दे पर हो गंभीर चर्चा 

Advertisment

HEALTH | Health News

Health News HEALTH
Advertisment
Advertisment