Advertisment

ट्रंप के 50% टैरिफ पर भड़कीं Mayawati : कहा- अमेरिका ने किया विश्ववासघात, संसद में इस मुद्दे पर हो गंभीर चर्चा

मायावती ने बृहस्पतिवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि ब्रिक्स देश ब्राजील की तरह ही भारत पर भी कुल 50 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ (शुल्क) लगाकर अमेरिका ने जो भारत को आघात पहुंचाने का प्रयास किया है।

author-image
Deepak Yadav
mayawati

बसपा सुप्रीमो मायावती Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारतीय वस्तुओं के अमेरिका में प्रवेश पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने पर बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम को विश्वासघाती करार देते हुए कहा कि संसद सत्र में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए। इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकारें के बीच राजनीतिक टकराव और खींचतान को समाप्त होना बेहद जरूरी है।

भारत पर 50% शुल्क पर जताई नाराजगी

मायावती ने बृहस्पतिवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि ब्रिक्स देश ब्राजील की तरह ही भारत पर भी कुल 50 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ (शुल्क) लगाकर अमेरिका ने जो भारत को आघात पहुंचाने का प्रयास किया है। उसे भारत सरकार ने अपने संयमित बयान में 'अनुचित, अन्यायपूर्ण व अविवेकी' बताया है, किन्तु देश की जनता डोनाल्ड ट्रम्प का 'मित्र' देश भारत के प्रति इसे प्रथम दृष्टया विश्वासघाती एवं देश को कमजोर करने वाला कदम ज्यादा मानती है, जिससे निपटने के लिए सभी को पूरी परिपक्वता दिखाते हुये राजनीतिक स्वार्थ, संकीर्णता, मतभेद एवं द्वेष आदि से ऊपर उठकर, दीर्घकालीन रणनीति के तहत्, देश में पूरे अमन-चैन और कानून व्यवस्था के अच्छे माहौल के साथ पूरी मुस्तैदी से कार्य करना ज़रूरी है।

केंद्र-राज्य टकराव खत्म हो

Advertisment

बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा कि देश के सामने आई इस बड़ी चुनौती पर गंभीर चिन्तन के लिए सम्बंधित विषय पर वर्तमान संसद सत्र में चर्चा हो तो यह जन व देशहित में बेहतर होगा, किन्तु केन्द्र व राज्य सरकारें अगर आन्तरिक संकीर्ण मुद्दों में ही अधिकतर उलझी रहेंगी तो यह कैसे संभव हो पायेगा? वैसे इस बारे में यहां उल्लेखनीय है कि बीएसपी की राजनीति हमेशा से देश के मानवतावादी संविधान की मंशा के मुताबिक श्सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखायश् की रही है, किन्तु यहां देश में केन्द्र व राज्य सरकारों के बीच आपसी अविश्वस के कारण जो राजनीतिक टकराव और खींचतान आदि लगातार बनी हुई है वह अब समाप्त होना चाहिए, यही व्यापक जन व देशहित में है।

यह भी पढ़ें- चोर दरवाजे से निजीकरण मसौदे को मंजूरी दिलाने की साजिश : उपभोक्ता परिषद पहुंचा नियामक आयोग, फंस सकता है कानूनी पेंच

यह भी पढ़ें- अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में गूंजी काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों की शौर्य गाथा

Advertisment

यह भी पढ़ें- Sports News : खालसा और जनता कॉलेज बने कराटे चैंपियन

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

Mayawati
Advertisment
Advertisment