Advertisment

Lucknow News : रेलवे ने बदले ट्रेनों के मार्ग, कई स्टेशनों से नहीं होकर गुजरेंगी गाड़ियां

रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस अब लखनऊ होकर चलेगी। अमृतसर-दरभंगा और अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ियां भी नए मार्गों से संचालित होंगी। छपरा-मथुरा एक्सप्रेस अब बादशाहनगर व ऐशबाग होकर नहीं जाएगी।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रेलवे प्रशासन ने विभिन्न कारणों से आगामी दिनों में कई ट्रेनों के मार्ग और ठहराव में बदलाव किया है। इस बदलाव से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए नए रूट की जानकारी रखना जरूरी हो गया है।सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस (05577) अब 24, 25, 27, 29, 30 जून और 2 जुलाई को सहरसा से रवाना होकर छपरा, वाराणसी जंक्शन, प्रतापगढ़, लखनऊ (उत्तर रेलवे) और रोज़ा के रास्ते आनंद विहार पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन पुराने रूट से चलती थी, लेकिन अब यह राजधानी लखनऊ होकर गुजरेगी।

छपरा-मथुरा एक्सप्रेस का मार्ग भी परिवर्तित 

इसी प्रकार, अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस (15212) भी 01 से 04 जुलाई के बीच चलने वाली गाड़ियों में परिवर्तन के तहत 30 जून से 04 जुलाई तक अमृतसर से रोजा, आलमनगर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, छपरा ग्रामीण और मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा पहुंचेगी।अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी (04618) भी 30 जून को लखनऊ, अयोध्या कैंट और मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन अब बादशाहनगर और ऐशबाग स्टेशनों से होकर नहीं गुजरेगी।वहीं, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (15109) का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया है। 

गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस को आंशिक रूप से किया गया निरस्त 

2 और 4 जुलाई को चलने वाली यह ट्रेन छपरा, भटनी, वाराणसी जं., प्रयागराज जं. और कानपुर सेंट्रल होते हुए चलेगी। यह बादशाहनगर और ऐशबाग से होकर नहीं जाएगी।इसके अलावा, गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस (19410) को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। यह गाड़ी अब 28 जून और 05 जुलाई को गोमती नगर स्टेशन से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से गोमती नगर तक इसका संचालन रद्द रहेगा।यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व अपने रूट और ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

यह भी पढ़े : Beyond the Badge पॉडकास्ट में यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने साझा किया सफलता का सफर

Advertisment

यह भी पढ़े : यूपी में आ गई 44000 जवानों की भर्ती, हाईस्कूल पास को भी मिलेगा मौका !

यह भी पढ़ें- Rinku Priya Engagement : सगाई से पहले होटल पहुंची प्रिया, रिंकू सिंह के कमरे में रखा यह खास तोहफा

यह भी पढ़ें- कुर्मी समाज के पलायन पर योगी सरकार पर बरसे चंद्रशेखर रावण : कहा- ये कैसा रामराज्य? बहुजन छोड़ रहे घर द्वार

Advertisment

news Lucknow train
Advertisment
Advertisment