/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/12-sep-2025-09-12-15-45-48.jpg)
साइबर ठगी का खुलासा करते डीजीपी पूर्वी शशांक सिंह।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डीसीपी पूर्वी , क्राइम व सर्विलांस टीम व थाना बीबीडी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में साइबर ठगों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 1.30 करोड़ की डिजिटल करेंसी, 26 लाख रुपये नकद, मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम-चेकबुक समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं।
फर्जी म्यूल अकाउंट खुलवाकर भोले-भाले लोगों को लालच देकर कर रहा था ठगी
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा फर्जी म्यूल अकाउंट खुलवाकर भोले-भाले लोगों को लालच देकर ठगी की जाती थी। इन खातों में जमा रकम को एटीएम से निकालकर फॉरेक्स डिजिटल करेंसी में बदलकर बेच दिया जाता था। साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के मुताबिक, इनके खातों से जुड़ी 21 मामलों में करीब 14.80 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है।
आरोपियों के अन्य नेटवर्क और आपराधिक इतिहास की जुटाई जा रही जानकारी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुशीर अहमद, अनवर अहमद, अरशद अली (बहराइच), रिंकू (बाराबंकी), अमित कुमार जायसवाल और अर्जुन भार्गव (लखनऊ) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाइल, 15 एटीएम कार्ड, 16 चेकबुक, पैन-आधार-मतदाता पहचान पत्र, एक लैपटॉप, मोटरसाइकिल व कार भी जब्त की है।आरोपियों के अन्य नेटवर्क और आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। थाना बीबीडी पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: काकोरी बस हादसा: तेज रफ्तार, अंधेरा और खड़ा टैंकर बने मौत का कारण, पांच की गई जान
यह भी पढ़ें: Crime News: दो मासूम बच्चों के अपहरण से आलमबाग में सनसनी, 10 लाख की मांगी फिरौती