Advertisment

Crime News: साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, 25.60 लाख रुपये बरामद, 6 गिरफ्तार

गाजियाबाद में एसटीएफ ने नोट बदलने और साइबर ठगी के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के सरगना शुभम राज उर्फ बाबा समेत 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए।

author-image
Shishir Patel
Photo

एसटीएफ ने छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 25 लाख 60 हजार रुपये नगद, नोट गिनने की मशीन, मोबाइल फोन, तमंचा, जिंदा कारतूस, फर्जी आधार कार्ड और टाटा सफारी वाहन बरामद किए हैं। गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जो साइबर ठगी और नोट बदलने के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगा रहे थे। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गाजियाबाद और नोएडा क्षेत्र में सक्रिय गैंग लोगों को अधिक नोट देने का लालच देकर ठगी कर रहा है। 

पुलिस ने इन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीती देर रात कविनगर थाना क्षेत्र स्थित गौर सिद्धार्थम सोसायटी के फ्लैट से गैंग के सरगना शुभम राज उर्फ बाबा समेत 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 25.60 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, 8 मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, टाटा सफारी गाड़ी, लाल बैग में कागज की गड्डियां, 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।गिरफ्तार आरोपी का नाम शुभम राज उर्फ बाबा (सारण, बिहार), प्रदीप कुमार (सिवान, बिहार), धीरज मिश्रा (पटना, बिहार), सोनू कुमार (सारण, बिहार), अमरजीत कुमार (सारण, बिहार), अनुराग (बुलंदशहर, यूपी) है। 

इस तरह से की जाती थी ठगी 

पूछताछ में गैंग ने बताया कि वे लोगों को यह लालच देते थे कि उनके पास 100 और 200 रुपये के करोड़ों के नोट हैं, जिन्हें राजनीतिक दलों को देना है और बदले में 500 रुपये के नोट चाहिए। झांसे में आए लोगों को डेढ़ गुना रकम लौटाने का वादा करके फ्लैट पर बुलाया जाता था। वहां पहले से तैयार जादुई तख्त और कागज की गड्डियों के जरिए असली नोटों की परत ऊपर रखकर बैग भरने का नाटक किया जाता था। ग्राहक को वही बैग सौंपकर ठगी की जाती थी।

बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत भी उजागर 

गैंग साइबर ठगी के लिए करीब 100 फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल करता था। इसमें बिहार के बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की भी संलिप्तता पाई गई है, जो गैंग को खातों के संचालन में मदद करते थे। इन खातों पर अब तक 25 से अधिक साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें लगभग 1.09 करोड़ रुपये की ठगी की रिपोर्ट सामने आई है।

फर्जी आधार कार्ड पर फ्लैट किराए पर लेकर ठगी करता था 

Advertisment

एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्र और डीएसपी नवेंदु कुमार के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर सचिन कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने गैंग की गतिविधियों का बड़ा नेटवर्क उजागर किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना कविनगर में संबंधित धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह गैंग विभिन्न सोसायटियों में फर्जी आधार कार्ड पर फ्लैट किराए पर लेकर ठगी करता था और फिर तुरंत ठिकाना बदल देता था। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: Crime News: साइबर ठगों के गैंग का पर्दाफाश , छह गिरफ्तार, करोड़ों की करेंसी और कैश बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News: दो मासूम बच्चों के अपहरण से आलमबाग में सनसनी, 10 लाख की मांगी फिरौती

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News :मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment