/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/12-sep-2025-09-12-15-08-05.jpg)
आलमबाग से दो मासूम बच्चों का अपहरण।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के आलमबाग इलाके में गुरुवार उस समय हड़कंप मच गया जब बुद्धेश्वर कॉलोनी से दो मासूम बच्चों का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह बच्चों के परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है।
गुरुवार को घर के बाहर खेल रहे थे दोनों मासूम, अचानक हो गये गायब
जानकारी के मुताबिक, अर्जुन (9) और प्रद्युम्न (6) दोपहर करीब 3 बजे अपने घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ देर बाद जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें आसपास ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर शाम तक बच्चों के न मिलने पर परिवार ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
आज सुबह फोन करके मांगी फिरौती
सुबह करीब 6 बजे पीड़ित परिवार के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को अपहरणकर्ता बताते हुए बच्चों की सकुशल वापसी के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पांच टीमें गठित की हैं। टीमें बच्चों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे से महत्वपूर्ण सुराग मिला
इस बीच पुलिस को इलाके के एक सीसीटीवी कैमरे से महत्वपूर्ण सुराग मिला है। फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति बच्चों को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब इस फुटेज की मदद से अपहरणकर्ताओं की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ बच्चों के घर के बाहर जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: Crime News :मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत