Advertisment

UP Politics : ऊर्जा मंत्री के बिजली आपूर्ति के दावे हवा-हवाई, BJP विधायक की चिट्टी ने खोल दी पोल

UP Politics: विधायक ने पत्र में कहा कि जगदीशपुर में विद्युत आपूर्ति की स्थिति ब​हुत खराब है। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसानों ने बताया कि धान की रोपाई चल रही है। लेकिन बिजली कटौती के कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है।

author-image
Deepak Yadav
MLA Suresh Pasi Energy Minister AK Sharma

बिजली की समस्या पर MLA सुरेश पासी ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को लिखा पत्र Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) जहां राज्य में लगातार तीन वर्षों से सबसे अधिक बिजली आपूर्ति का दावा कर रहे हैं, वहीं, उनकी ही पार्टी के विधायक के विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती से उपभोक्ता और किसान त्रस्त हैं। अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहद दयनीय है। बिजली संकट की शिकायत पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुरेश पासी ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है। 

खराब बिजली व्यवस्था जनता मे आक्रोश

विधायक ने पत्र में कहा कि जगदीशपुर में विद्युत आपूर्ति की स्थिति ब​हुत खराब है। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसानों ने बताया कि धान की रोपाई चल रही है। लेकिन बिजली कटौती के कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है। विधायक ने यह भी कहा कि खराब बिजली व्यवस्था को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से अनुरोध किया कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश देकर बिजली आपूर्ति की समस्या का समाधान कराया जाए।

वीडियो वायरल होने पर ऊर्जा मंत्री की आलोचना

इससे पहले ऊर्जा मंत्री का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो बिजली की शिकायत को नजरअंदाज करते हुए जय श्रीराम का नारा लगाते दिखे थे। जौनपुर से इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी। मगर अब ऊर्जा मंत्री ने बिजली समस्या पर कार्रवाई करते हुए विद्युत तकनीशियन उमांकर यादव को निलंबित कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया। वहीं, इस प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ऊर्जा मंत्री पर तंज कसा था। सपा मुखिया ने आज उसी तरह का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जब जनता विरोध करती है तो भाजपाइयों को कोई जवाब देते नहीं बनता, सबकी बत्ती गुल हो जाती है।

यह भी पढ़ें- विपक्ष के आरोप पर ऊर्जा मंत्री का पलटवार : बोले- तीन घंटे बिजली आपूर्ति का दावा झूठा, आगे भी बोलता रहूंगा जय श्रीराम

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली बिल बकायेदार हो जाएं सावधान, पांच हजार बकाया होने पर कटेगा कनेक्शन, मीटर होगा जब्त

यह भी पढ़ें - पीएम-सीएम के गढ़ के उपभोक्ता निजीकरण के खिलाफ, उपभोक्ता परिषद ने कहा- जनविरोधी फैसला वापस ले सरकार

यह भी पढ़ें- बिजली बिल बकायेदार हो जाएं सावधान, पांच हजार बकाया होने पर कटेगा कनेक्शन, मीटर होगा जब्त

UP Politics | AK Sharma | Suresh Pasi

UP Politics
Advertisment
Advertisment