Advertisment

प्रमोद तिवारी का मोदी सरकार पर तीखा हमला : खाद-बिजली की किल्लत से जनता त्रस्त, विदेश नीति पर भी उठाए सवाल

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सर्वाधिक कटौती के चलते आम आदमी से लेकर कारोबारी तक हलाकान है। यूरिया न मिल पाने के कारण किसान परेशान हैं।

author-image
Deepak Yadav
congress leader pramod tiwari

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का मोदी सरकार पर तीख हमला Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी  (Pramod Tiwari) ने कहा कि भारत के नक्शे के चारों तरफ जिस तरह से लोकतंत्र पर आघात पहुंच रहा है, वह बेहद चिंताजनक है। पड़ोसी देश श्रीलंका, म्यांमार, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में लोकतंत्र खत्म होने से वैश्विक परिवेश में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने याद दिलाया कि डॉ. अम्बेडकर, जवाहरलाल नेहरू व पूर्ववर्ती सरकारों ने देश के लोगों के मताधिकार का सुरक्षित अधिकार संरक्षित किया है। 

 केन्द्र सरकार की नीतियों में अपरिपक्वता

तिवारी ने कहा कि व्यक्ति के मताधिकार से उसे अपनी खुशी और नाराजगी जाहिर करने का मिलने वाला मौका ही देश के लोकतंत्र की परिपक्वता बनाए हुए है। उन्होंने पीएम मोदी की घेराबंदी करते हुए कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार की नीतियों में अपरिपक्वता के कारण घरेलू और बाहरी मोर्चे पर लगातार हताशाजनक स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से यूरिया खाद न मिल पाने के कारण चावल उत्पादन को लेकर निराशाजनक हालात बन रहे हैं। कृषि क्षेत्र में सरकार के कमजोर प्रबंधन के कारण अभी से ही राष्ट्रीय स्तर पर चावल उत्पादन घटने का अनुमान बेहद चिंताजनक है। 

रोजमर्रा की चीजों के दाम छू रहे आसमान

बिजली की आपूर्ति में भी सरकार के दावे निराशाजनक हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सर्वाधिक कटौती के चलते आम आदमी से लेकर कारोबारी तक हलाकान है। उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल में लगातार ढह रही अर्थव्यवस्था को लेकर भी तगड़ा वार किया। कहा, डॉलर के मुकाबले रुपये का लगातार टूटना घरेलू मुद्रा की कमजोरी केंद्र की बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी अक्षमता है। रुपया 84.47 के सर्वाधिक निचले स्तर पर गिरा है। अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में लड़खड़ाहट के चलते इस समय खुदरा महंगाई बढ़ने से रोजमर्रा की चीजों के दाम फिर से आसमान छूने लगे हैं। जीएसटी दरों में कटौती भी मोदी सरकार के राज में पूंजीपतियों की मुनाफाखोरी पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। 

निर्वाचन आयोग संवैधानिक जिम्मेदारी से मुंह मोड़े

प्रमोद तिवारी ने कहा कि दैनिक उपभोग के उत्पाद बनाने वाली कंपनियों ने सीधे तौर पर जीएसटी दरों में कमी के अनुपात में एमआरपी घटाने से साफ मना कर दिया है।  मोदी सरकार की कमजोर विदेश नीति के कारण देश दुनिया में पीएम की बातों का भरोसा पूरी तरह उठ चुका है। उन्होंने कहा कि आधार को सुप्रीम फैसले के बाद बारहवें दस्तावेज के रूप में मंजूरी मिलना निर्वाचन आयोग की जिद पर करारा तमाचा है। निर्वाचन आयोग का रवैया पूरी तरह से अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने का दिखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सम्पूर्ण विपक्ष लोकतंत्र में मतदाताओं के मौलिक अधिकार को सुरक्षित व सुनिश्चित बनाए रखने के लिए पूरी तरह अडिग है। 

विपक्षी एकता मोदी सरकार के लिए खतरे की घंटी

Advertisment

प्रमोद तिवारी ने देश के नये उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को जीत पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संसद के राज्यसभा की कार्रवाई के संचालन में नए उप राष्ट्रपति को सभापति के रूप में विपक्ष की ओर से रचनात्मक सहयोग का भरोसा भी दिलाया। उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने विपक्षी एकता की मजबूती का दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार उप राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष को 26 प्रतिशत मत मिले थे। इस बार मजबूत एकता के चलते विपक्ष को डेढ़ गुना अधिक 40 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। लगातार मजबूत हो रही विपक्षी एकता मोदी सरकार के लिए खतरे की घंटी का आगाज है। भाजपा उप राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग को खुद कबूल कर रही है। इससे भी विपक्ष के वोट चोरी के मुददे को और मजबूत नैतिक बल मिल सका है। 

प्रमोद तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे

इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे। दर्शन पूजन कर यहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा संचालित करायी जा रही पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति का भी अवलोकन किया। कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए उन्होंने सरकार की खामियों को जनता के बीच दमदारी से उजागर करने का मंत्र भी फूंका। रामपुरखास के मनौती सीमा पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू व पार्टी ब्लाक अध्यक्ष दृगपाल यादव की अगुवाई में प्रमोद तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने रांकी, रेहुआ लालगंज, सांगीपुर, मांदीपुर आदि स्थानों पर भी लोगों से मुलाकात की। मांदीपुर में पार्टी कार्यकर्ता मैनुद्दीन के हाल ही में निधन पर परिजनों से मिलकर शोक जताया।

यह भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, बोले- सरकार की रगों का खून ठंडा हो गया

Advertisment

यह भी पढ़ें- 50 प्रतिशत बीमारियों का इलाज सिर्फ होम्योपैथी से संभव, पीएम मोदी समेत 45 करोड़ लोग अपना रहे ये चिकित्सा पद्धति

यह भी पढ़ें- राजधानी के बड़े हिस्से में आज कटेगी बिजली, जानिए कितने घंटे नहीं आएगी सप्लाई

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ‘होमकॉन’ : देश-विदेश से जुटेंगे होम्योपैथिक चिकित्सक व शोधकर्ता, गंभीर बीमारियों पर पेश होंगे रिसर्च पेपर

Pramod Tiwari
Advertisment
Advertisment