/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/power-cut-today-lucknow-2025-09-13-08-18-35.jpg)
लखनऊ के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में आज कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह असुविधा आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत और जर्जर तार बदलने के काम के चलते होगी। हनुमान सेतु उपकेंद्र से इलाहाबाद बैंक, शर्मा चाय के आसपास की सुबह 10 से शाम 4 बजे तक, भूतनाथ मार्केट, बीएसएनएल ऑफिस, बी ब्लॉक एवं सब्जी मंडी की बिजली सुबह 7 से दोपहर 12 बजे बंद रहेगी।
जानकीपुरम गार्डेन की बिजली शाम 5 बजे तक रहेगी बंद
इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के 4/एच, 5/एच, छुइयापुर गांव, जानकीपुरम गार्डेन की सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद होगी। चिनहट ट्रांसमिशन उपकेंद्र से 33 केवी फीडर जेपी नगर, कुर्सी रोड, इंदिरा नगर एक व दो, कमता और एचएएल की बिजली सुबह 7 से 10 बजे तक बंद की जाएगी, लेकिन वैकल्पिक स्रोत से आपूर्ति होगी। चिनहट उपकेंद्र से राम मनोहर लोहिया 33 केवी लाइन की बिजली 14 सितंबर को सुबह 10 से 11:30 बजे तक बंद रहेगी।
विद्युत कंपनियों के लिए साइबर सुरक्षा पर जोर
साइबर सुरक्षा के निदेशक एलकेएस राठौर ने कहा कि विद्युत कंपनियों के लिए साइबर सुरक्षा जरूरी है। सभी कंपनियों और कार्मिकों को इसे लेकर चौकन्ना रहना होगा। विद्युत क्षेत्र में साइबर सुरक्षा की पुख्ता रणनीतिक बनाने की जरूरत है। मजबूत सुरक्षा तंत्र के लिए मंत्रालय, कई अहम कदम उठा रहा है। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण ने राज्य की ऊर्जा अवसंरचना को साइबर खतरों से सुरक्षित बनाने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि सक्रिय शासन और नीति आधारित हस्तक्षेप साइबर सुरक्षा के लिए तकनीक अपनाने में मदद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : स्कूलों के 500 मीटर दायरे में जंक फूड स्टॉल पर बैन का आह्वान
Power Cut | Power Cut Lucknow