/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/national-conference-homecon-2025-2025-09-12-20-45-05.jpg)
राष्ट्रीय कांफ्रेंस होमकॉन को लेकर प्रेसवार्ता करते डॉ. हनीमैन एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के पदाधिकारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति और शोध कार्यों को जन-जन तक पहुंचने के लिए लखनऊ में देश-विदेश के प्रसिद्ध चिकित्सक और शोधकर्ता एकत्र होंगे। कनवेंशन सेंटर में शनिवार से होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस 'होमकॉन' 2025 में शिक्षक और छात्र-छात्राओं समेत करीब 600 लोग शामिल होंगे। डॉ हनीमैन एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में चार सत्र होंगे। इसमें अलग-अलग बीमारियों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। अंतिम दिन कवि सम्मेलन भी होगा। यह जानकारी शुक्रवार को संस्था के सचिव डॉ आशीष वर्मा ने दी।
पहले दिन चार वैज्ञानिक सत्र
डॉ वर्मा ने बताया कि पहले दिन चार वैज्ञानिक सत्र होंगे। इसमें डॉ रवि सिंह होम्योपैथिक शल्य क्रिया का विकल्प, डॉ राजेश गुप्ता आधुनिक एडवांस सर्जिकल केस के बिना सर्जरी इलाज और आपतकालीन चिकित्सा में होम्योपैथी का रोल पर डॉ पवन पारीख शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस सत्र में डॉ एस प्रवीन कुमार दुर्लभ बीमारी में होम्योपैथी पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
अस्थि रोगों पर शोध पत्र होंगे पेश
दूसरा सत्र अस्थि रोगों से संबंधित होगा। इसमें 'होम्यो आर्थोहीलिंग' पर डॉ पंकज श्रीवास्तव, "एनकाइलोजिंग स्पानडुलाइटिस' पर डॉ निकिता पारीख और ट्रोकेन्द्रिक फ्रैक्चर पर डॉ. एस्टामसेट्टी श्रीद्युति द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किये जाएंगे।
तीसरा सत्र क्लीनिकल मेथोडोलॉजी का
तीसरा सत्र क्लीनिकल मेथोडोलॉजी का होगा। इसमें डॉ जीतेश एक्यूट और क्रोनिक में होम्योपैथिक निदान, डॉ गिरीश गुप्ता क्लीनिक शोध, मेंटल रूबरिक पर डॉ निशांत श्रीवास्तव, डॉ प्रभात श्रीवास्तव कैंसर, असाध्य रोगों पर डॉ संकेत गुप्ता, एमएनडी पर डॉ एके गुप्ता अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा ग्रीस से डॉ पोसटास और डॉ फारूक जे मास्टर होम्योपैथी पर अपने विचार रखने के साथ शोध पत्र पेश करेंगे।
वैज्ञानिक सत्रों के बाद कवि सम्मेलन
चौथे सत्र में होम्योपैथिक फिलॉसफी के साथ आधुनिक समय में होम्योपैथी की उपयोगिता पर डॉ सुंदरा खानसे अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगी। डॉ रश्मि नागपाल, डॉ गौरी शंकर और डॉ एके जैन विभिन्न विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इसी सत्र में होम्योपैथी प्राचीन भारतीय उपचार प्रणाली पर डॉ बीएन आचार्य विशेष व्याख्यान देंगे। वैज्ञानिक सत्रों के बाद शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
उद्घाटन सत्र में ये रहेंगे मौजूद
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ल जी, विशिष्ट अतिथि सतीश शर्मा (राज्यमंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) अंगद कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद, प्रो राम सिंह पूर्व अध्यक्ष केन्द्रीय होम्योपैथिक परिषद, डॉ आनन्द चतुर्वेदी अध्यक्ष होम्योपैथिक चिकित्सा आंकलन एवं रेटिंग बोर्ड, राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, निदेशक होम्योपैथिक उप्र, आईएएस डॉ हीरालाल, अपर महाधिवक्ता अनुज कुदेशिया आदि उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता भाजपा विधायक एवं सचेतक विधान मण्डल दल साकेंद्र प्रताप वर्मा करेंगे।
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई रिकवरी एजेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
Health News | होमकॉन