Advertisment

Electricity Privatisation : टीए को भुगतान की मंजूरी का कड़ा विरोध, उपभोक्ता परिषद उठाए तीखे सवाल

पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का मसौदा तैयार करने वाली विवादित सलाहकार कंपनी ग्रांट थॉनर्टन को भुगतान की मंजूरी का राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने कड़ा विरोध किया है।

author-image
Deepak Yadav
Electricity Privatisation

टीए को भुगतान की मंजूरी का कड़ा विरोध Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का मसौदा तैयार करने वाली विवादित सलाहकार कंपनी ग्रांट थॉनर्टन को लेकर कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने आरोप लगाया कि झूठा शपथ पत्र देकर टेंडर करने वाली इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने बजाय गलत तरीके से उसे भुगतान करने की मंजूरी दी गई है।

फर्म ने अमेरिका में जुर्माने की बात छुपाई

परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इस फर्म ने अमेरिकी में 40 हजार डॉलर का जुर्माना लगाए लगाए जाने की बात छुपाई और झूठा शपथ पत्र देकर यूपी पावर कारपोरेशन से टीए का टेंडर हासिल किया।
शिकायत पर जांच में फर्म की गड़बड़ियां सामने आईं। जांच रिपोर्ट में कार्रवाई की सिफारिश की गई थी, लेकिन उद्योगपतियों के दबाव के चलते ग्रांट थ्रोनटन को बचा लिया गया।

टेंडर विवाद में मुख्य अभियंता का ट्रांसफर

वर्मा ने कहा कि इस फर्म के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश और भुगतान पर आपत्ति जताने वाले मुख्य अभियंता, रेगुलेटरी अफेयर्स यूनिट का पश्चिमांचल ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद ही टीए को 10 प्रतिशत भुगतान देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। 

पूर्व निदेशक वित्त पर भी आरोप

अवधेश  वर्मा ने आरोप लगाया कि पूर्व निदेशक वित्त निधि कुमार नारंग ने  ग्रांट थॉनर्टन को क्लीन चिट देने की कोशिश की, जबकि फर्म आज भी कानूनन दोषी है। वर्मा ने कहा कि जिस फर्म ने झूठा शपथ पत्र देकर टेंडर लिया, उसे भुगतान देना सरासर गलत है। यह भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी।

Advertisment

परिदर ने उठाए सवाल

  • क्या झूठा शपथ पत्र देकर टेंडर लेना गंभीर अपराध नहीं?
  • दोषी पाए गए कंसल्टेंट को भुगतान देने की मंजूरी क्यों?
  • कार्यवाही की सिफारिश करने वाले अधिकारी का तबादला किसके इशारे पर हुआ?
  • क्या यह पूरा मामला एक रची गई साजिश और भ्रष्टाचार का हिस्सा है?

UPRVUP | uppcl news today | uppcl news today in hindi | uppcl news | uppcl online] uppcl news today | Electricity Privatisation

यह भी पढ़ें- पुरानी दर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत उपभोक्ताओं पर भारी, UPPCL के खिलाफ नियामक आयोग में याचिका दायर

Advertisment

यह भी पढें टेनिस कोर्ट पर अर्णव और देवांश का दबदबा, दोहरे खिताब किए अपने नाम

यह भी पढ़ें- खुले ट्रांसफार्मर और झूलते तार देख भड़के ऊर्जा मंत्री, बोले- हर गली-चौराहा हो बिजली खतरे से सुरक्षित

यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण पर डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट का होगा देशव्यापी विरोध, NCCOEEE ने किया प्रदर्शन का ऐलान

Advertisment
Electricity Privatisation uppcl online] uppcl news today uppcl news uppcl news today in hindi uppcl news today uppcl UPRVUP
Advertisment
Advertisment