/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/bbau-auditorium-2025-06-30-17-04-16.jpg)
बीबीएयू में पीजी एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) ने पीजी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी है। काउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसके बाद रिक्त सीटों पर स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन भी किया जाएगा। कक्षाएं 1 अगस्त 2025 से शुरू होंगी।
तीन चरणों में होगी प्रक्रिया
विश्वविद्यालय के अनुसार प्रथम चरण की मेरिट सूची 7 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन व चालान सृजन की प्रक्रिया 8 जुलाई को और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई है। इसके बाद 11 जुलाई को प्रथम चरण की रिक्त सीटों की जानकारी दी जाएगी।
एक अगस्त से शुरू होंगी कक्षाएं
दूसरे चरण में 14 जुलाई को मेरिट लिस्ट आएगी, 15 जुलाई को दस्तावेज सत्यापन व चालान बनेगा, जबकि 17 जुलाई तक शुल्क जमा किया जा सकेगा। 18 जुलाई को रिक्त सीटों की घोषणा की जाएगी। तीसरे चरण की मेरिट सूची 21 जुलाई को जारी होगी। 22 जुलाई को दस्तावेज़ जांच और चालान सृजन, जबकि 24 जुलाई को फीस जमा करने की डेडलाइन होगी। 25 जुलाई को बची सीटों की लिस्ट जारी की जाएगी। तीनों चरणों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 31 जुलाई को सभी छात्रों के मूल प्रमाणपत्रों का अंतिम सत्यापन किया जाएगा। 1 अगस्त से पीजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं प्रारंभ होंगी।
स्पॉट काउंसलिंग की व्यवस्था
यदि किसी अभ्यर्थी का नाम निर्धारित चरणों में प्रवेश के लिए नहीं आ सका तो उनके लिए स्पॉट काउंसलिंग-I का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया जाएगा, जो सिर्फ CUET उम्मीदवारों के लिए होगी। संबंधित छात्रों को 2 अगस्त तक शुल्क जमा करना होगा। 4 अगस्त को रिक्त सीटों की सूचना जारी होगी। इसके बाद CUET और Non-CUET दोनों तरह के छात्रों के लिए 5 से 13 अगस्त तक स्पॉट काउंसलिंग-II के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलेगी। 14 अगस्त को दस्तावेज़ सत्यापन और चालान सृजन होगा, जबकि 16 अगस्त अंतिम तिथि होगी फीस जमा करने की।
केवल ऑनलाइन भुगतान मान्य
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रकार के शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से और SAMARTH पोर्टल द्वारा जनरेट चालान के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य तरीके से भुगतान मान्य नहीं होगा। प्रशासन ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि वे समय-समय पर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bbau.ac.in पर जाकर अद्यतन जानकारी प्राप्त करते रहें।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश बनी मुसीबत, सहादतगंज में जर्जर मकान ढहा, टला बड़ा हादसा
यह भी पढ़ें- लखनऊ के आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेला, टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियां कर रही भर्ती
यह भी पढ़ें- स्टेडियम में MLC अरुण पाठक और महिला पुलिस अधिकारी के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल