/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/6-aug-1a-m-2025-08-16-19-04-06.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ कल से फिर क्रिकेट के खुमार में डूब जाएगा। UP T-20 2025 लीग के इस सीजन की शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है। ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेत्री दिशा पटानी, तमन्ना भाटिया और गायिका सुनिधि चौहान की शानदार परफॉर्मेंस होगी। इसमें रिंकू सिंह और ध्रुव जुरैल जैसे कई स्टार प्लेयर्स अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे। लीग के सभी मुकाबले लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पहला मुकाबला इनके बीच
इस सीजन में लीग का पहला मुकाबला 17 अगस्त को मेरठ मैवरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच होना है। मुकाबले की शुरुआत शाम 7: 30 बजे से होगी।लीग में युवा प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स को प्रभावित करने की कोशिश करेंगी। इन मैचों पर आईपीएल टीमों की नजर भी रहेगी। अगर कोई खिलाड़ी यहां पर धमाकेदार खेल दिखाया, तो आईपीएल फ्रेंचाइजी उसे नीलामी में खरीद सकती है।
स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा लाइव
UP T-20 2025 लीग के मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इस लीग के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी। बस इसके लिए फैंस को अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर क्रिकेट फैंस आसानी से मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे।
6 सितंबर को फाइनल
cricket : UP T-20 2025 लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें जिनमें नोएडा सुपर किंग्स, काशी रुद्रास, मेरठ मैवरिक्स, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस और लखनऊ फाल्कन्स शामिल हैं। प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में रहने वाले टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। फिर एलिमिनिटेर, क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग का फाइनल मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाएगा।