/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/union-bank-manager-arrested-2025-09-14-16-55-04.jpg)
यूनियन बैंक मैनेजर समेत चार गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कूटरचित दस्तावेजों और बैंक कर्मचारियों की आईडी का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से मुद्रा लोन और ऑटो लोन पास कराकर करोड़ों रुपये हड़प रहा था। गिरफ्तारी बीती रात लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स सिटी अपार्टमेंट से हुई।
लग्जरी गाड़ियों का अभियुक्त करते रहे इस्तेमाल
गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव सिंह (40 वर्ष) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ब्रांच मैनेजर, मास्टरमाइंड, नावेद हसन (42 वर्ष) लोन ठगी का मुख्य सहयोगी, अखिलेश तिवारी (37 वर्ष) – दस्तावेज तैयार करने और पुराने केसों में नामजद, इन्द्रजीत सिंह (30 वर्ष) है, ग्राहकों को फंसाने और फर्जी हस्ताक्षर कराने का काम करता है। इस गिरोह के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, एक डेस्कटॉप, कूटरचित आधार व ड्राइविंग लाइसेंस, 268 लोन संबंधित दस्तावेज, प्रिंटर, 4 लग्जरी कारें (बीएमडब्ल्यू, बलेनो, फोन्श, महिंद्रा सुपरो), चेकबुक, बिल व नकद रुपये बरामद हुए हैं।
जाली पेपर से लोन कराने वाला बैंक मैनेजर समेत चार गिरफ्तार । pic.twitter.com/VIF1a6MxvT
— shishir patel (@shishir16958231) September 14, 2025
इस गिरोह ने अब तक लगभग 20 से अधिक फर्जी लोन कराए
गिरोह लोन की आवश्यकता वाले लोगों को संपर्क में लेकर उनके आधार-पैन जैसे दस्तावेज मांगता था। बाद में बैंक मैनेजर गौरव सिंह अपनी पहचान और पद का दुरुपयोग कर लोन पास करता और पैसा गिरोह की फर्जी फर्मों के खातों में ट्रांसफर करा देता। ग्राहकों से पहले ही विभिन्न प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करवा लिए जाते थे ताकि वे ठगी से अनजान रहें।जांच में सामने आया कि इस गिरोह ने अब तक लगभग 20 से अधिक फर्जी लोन कराए हैं और करोड़ों रुपये की ठगी की है। आरोपी नावेद हसन व अखिलेश तिवारी पहले भी लोन फ्रॉड मामलों में जेल जा चुके हैं।गिरफ्तार आरोपियों पर थाना साइबर क्राइम लखनऊ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ ने बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें:Crime News: मलिहाबाद पुलिस ने महिला से हुई लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से विवाद के बाद डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया