/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/cyber-fraudv-2025-07-22-22-55-59.jpg)
फाइल फोटो ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में टोयोटा किर्लोस्कर कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर राजधानी के एक प्रतिष्ठित कारोबारी से साइबर जालसाजों ने 1.01 करोड़ रुपये की बड़ी ठगी कर डाली। धोखेबाजों ने फर्जी कांट्रैक्ट लेटर और अधिकारियों के नाम से मेल भेजकर विश्वास जमाया और विभिन्न शुल्कों के नाम पर मोटी रकम हड़प ली। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पीड़ित के पास आया सीआरएम अभिजीत पाटिल के नाम से मेल
विपुलखंड-पांच निवासी सीएस इंफ्रा कंस्ट्रक्शन के उपाध्यक्ष रवितोष अस्थाना ने बताया कि उन्होंने बलिया के रसड़ा में टोयोटा किर्लोस्कर प्राइवेट लिमिटेड की डीलरशिप लेने के लिए गूगल पर सर्च कर एक फॉर्म भरा था। इसके बाद 15 मई को उन्हें सीआरएम अभिजीत पाटिल के नाम से मेल आया और मांगे गए दस्तावेज भेज दिए गए।
कथित कंपनी के CEO योशिमुरा मसाकाजु के साइन वाला फर्जी पत्र भेजा
6 जून को हेड डीलर डेवलपमेंट सेल के नाम से विनोद जैन का मेल आया, जिसमें डीलरशिप का कांट्रैक्ट लेटर अटैच था। इसके बाद पंजीकरण, एनओसी, लाइसेंस शुल्क और अन्य मदों में किस्तों में कुल 1.01 करोड़ रुपये जमा कराए गए। इसके बाद उन्हें कथित कंपनी के CEO योशिमुरा मसाकाजु के साइन वाला फर्जी पत्र भेजा गया।
जब जालसाजों ने और पैसों की मांग की तब शक हुआ
23 जून को जब जालसाजों ने और 1.62 करोड़ रुपये की मांग की, तो रवितोष को शक हुआ। उन्होंने कंपनी की वेबसाइट दोबारा चेक की और असली संपर्क आईडी पर मेल भेजकर कांट्रैक्ट लेटर की पुष्टि कराई। जवाब मिला कि न तो कोई कांट्रैक्ट जारी हुआ है और न ही संपर्क करने वाली आईडी अधिकृत है।इंस्पेक्टर साइबर थाना बृजेश कुमार यादव के मुताबिक, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले, कई को मिली अहम जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: Crime News: युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर दी जान