/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/image-12-2-2025-09-22-03-20-09.jpg)
प्रतिकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी इकबाल खान की बेटी फराह को ऑनलाइन धोखेबाजों ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर करीब ढाई घंटे तक डिजिटल बंधक बनाकर 49 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित परिवार की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
काॅल करने वाले खुद को बताया पुलिस अफसर
सात फरवरी को फराह के फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अफसर इंद्र कुमार बताया और आधार कार्ड के दुरुपयोग का हवाला देकर डराया। बाद में उसने फराह की बात दो अन्य लोगों से कराई, जिन्होंने व्हाट्सएप डीपी पर पुलिस का लोगो लगाया हुआ था।आरोपियों ने फराह को धमकाते हुए कहा कि उसकी बैंक अकाउंट जांच होगी और जेल भेजा जा सकता है। इसके लिए खाते में मौजूद पैसे पहले भेजने होंगे, बाद में रकम लौटाने का झांसा दिया गया।
ठगी होने के बाद पुलिस से शिकायत की तो नहीं दर्ज की रिपोर्ट
भ्रमित होकर फराह ने यूपीआई के जरिए तीन बार में कुल 49 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने 50 हजार रुपये और भेजने के लिए दबाव बनाया। जब फराह ने इनकार किया तो गाली-गलौज कर कॉल काट दिया।घटना की जानकारी परिवार को देने के बाद पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन आरोप है कि पहले एफआईआर दर्ज नहीं की गई। बाद में कोर्ट में अर्जी देने पर केस दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह के मुताबिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जांच आगे बढ़ रही है।
साइबर अपराधी से बचने के लिए ऐसे रहे सावधान
साइबर अपराधी अक्सर खुद को पुलिस, बैंक अधिकारी या कस्टम विभाग का कर्मचारी बताकर इस तरह ठगी करते हैं। ऐसे कॉल आने पर तुरंत सावधान रहें और किसी भी तरह की जानकारी या लेन-देन न करें।पीड़ित तुरंत साइबर क्राइम थाने, स्थानीय पुलिस स्टेशन या टोल-फ्री नंबर 1930 पर संपर्क कर सकते हैं। शिकायत www.cybercrime.gov.inपर भी दर्ज की जा सकती है।