/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/kakori-2025-07-12-14-15-30.jpg)
झूठी साजिश रचने वाले गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चौंकाने वाली साजिश का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जमीन विवाद को लेकर रंजिशन झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए युवक ने खुद को गोली मार ली और दो अज्ञात बाइक सवारों पर जानलेवा हमले का झूठा आरोप लगाया। पुलिस जांच में यह पूरी कहानी फर्जी निकली। ऐसे में आकाश यादव और दीवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
8 जुलाई को आकाश ने खुद के ऊपर फायरिंग की दी थी सूचना
घटना 8 जुलाई को सामने आई जब आकाश यादव उर्फ आर्यन सिंह यादव पुत्र स्व. योगेन्द्र यादव, निवासी ग्राम मौंदा, थाना काकोरी, ने पुलिस को सूचना दी कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने उस पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया है। उसके बयान पर थाना काकोरी में धारा 109 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस ने जांच की तो मामला संदेहप्रद मिला
प्रभारी निरीक्षक काकोरी व चौकी प्रभारी समदा की टीम ने जब घटनास्थल की गहन जांच की तो वहां न तो कोई रक्त के निशान मिले और न ही कोई खोखा कारतूस बरामद हुआ। मेडिकल रिपोर्ट से यह भी पुष्टि हुई कि गोली शॉर्ट रेंज से चलाई गई थी और कंधे पर ब्लैकनिंग (बारूद के जलने के निशान) मौजूद थे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि गोली बेहद करीब से चलाई गई थी।
झूठे केस में फंसाने के लिए खुद पर गोली चलाने की बनाई योजना
सख्त पूछताछ में आकाश यादव टूट गया और उसने बताया कि वह अपने ही बाग में साझेदार दीवान पुत्र स्व. कालिका के साथ मिलकर यह साजिश रच रहा था। उसने खुद को गोली मारी और तमंचा व कारतूसों को बाग के किनारे दीवार की नींव में छिपा दिया।आकाश यादव ने खुलासा किया कि राजू यादव व आशीष यादव से उसका पुराना पारिवारिक और जमीनी विवाद चल रहा था। इन्हीं को झूठे केस में फंसाने के लिए उसने खुद पर गोली चलाने की योजना बनाई ताकि उन्हें लंबे समय तक जेल में डाला जा सके।
यह भी पढ़ें: Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस