Advertisment

Crime News: साइबर हाइट के पास प्राणघातक हमले का खुलासा, दो शातिर असलहा समेत गिरफ्तार

लखनऊ के विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र में साइबर हाइट्स के पास हुए प्राणघातक हमले का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने वांछित दो अभियुक्त अजीत पाण्डेय व जय प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए।

author-image
Shishir Patel
Photo

विभूतिखंड पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र में साइबर हाइट के पास हुई प्राणघातक हमले की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में घटना में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अवैध पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

हम्जा खान पर अभियुक्तों ने रास्ते में रोककर किया था हमला 

पुलिस के अनुसार 30 अगस्त को वादी हम्जा खान पर रास्ते में रोककर अभियुक्तों ने पिस्टल से हमला किया था। इस दौरान पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और कार का शीशा भी तोड़ दिया गया। घटना के बाद विभूतिखण्ड थाने में मुकदमा दर्ज कर तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजीत पाण्डेय (निवासी मटियारी, चिनहट) और जय प्रकाश यादव (निवासी बृजमोहन पुरी कॉलोनी, चिनहट) के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है, जिन पर पूर्व में हत्या, बलात्कार, मारपीट, धमकी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को भेजा जेल 

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि कुछ दिन पहले सम्मिट बिल्डिंग स्थित द हाइप रूम बार में उनका विवाद पीड़ित हम्जा से हुआ था। उसी रंजिश के चलते उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित पर जानलेवा हमला किया। पुलिस अब अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों की शिकायत पर भी पुलिस रही मौन, सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद हरकत में आई

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज आखिरकार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: 7 करोड़ का गबन करने का आरोपी ठेकेदार लखनऊ के आशियाना से गिरफ्तार

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment