Advertisment

UP के नए DGP को लेकर फैसला शनिवार को, प्रशांत कुमार की विदाई पर संशय

डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राज्य सरकार ने उनके सेवा विस्तार की सिफारिश की है, लेकिन केंद्र से अब तक कोई आदेश नहीं आया है। ऐसे में वे शनिवार को पदभार छोड़ सकते हैं। डीजीपी की दौड़ में तिलोत्तमा व राजीव प्रमुख दावेदार हैं।

author-image
Shishir Patel
photo

डीजीपी प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार की चर्चा जोरो पर ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। वे 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार ने उनके कार्यकाल को बढ़ाने की अनुशंसा केंद्र से की है। हालांकि, शुक्रवार देर रात तक केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया था।

Advertisment

प्रशांत कुमार किसी वरिष्ठ अधिकारी को सौंप सकते हैं कार्यभार 

डीजीपी की सेवानिवृत्ति पर पारंपरिक विदाई परेड आयोजित की जाती है, लेकिन इस बार इसको लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। यदि सेवा विस्तार नहीं हुआ, तो शनिवार दोपहर तक प्रशांत कुमार किसी वरिष्ठ अधिकारी को कार्यभार सौंप सकते हैं। इसके बाद पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किए जाने की संभावना है।

मई माह में कुल सात आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे

Advertisment

गौरतलब है कि मई माह में कुल सात आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिनमें से छह को गुरुवार को विदाई दी जा चुकी है। अब सभी की निगाहें डीजीपी प्रशांत कुमार पर टिकी हैं। यदि सेवा विस्तार नहीं मिलता है तो डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा और डीजी विजिलेंस व पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा डीजीपी की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। तिलोत्तमा वर्मा 30 नवंबर को रिटायर होंगी, जबकि राजीव कृष्णा की सेवानिवृत्ति में अभी चार वर्ष का समय है। ऐसे में वरिष्ठता और कार्यकाल की लंबाई के आधार पर चयन की संभावना प्रबल मानी जा रही है।


यह भी पढ़े : Crime News :अपहरण कर फिरौती मांगने व हत्या की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार , अपहृत सुरेन्द्र यादव सकुशल बरामद

Crime News : पुलिस मुठभेड़ में 10,000 का इनामिया वांछित फरमान अली घायलावस्था में गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कार बरामद

Advertisment

UP News: यूपी के 169 केन्द्रों पर मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 31 मई से, लखनऊ में बनाये गए 16 केंद्र

लव जिहाद में दोषी पाये जाने पर सलमान को आजीवन कारावास और 80 हजार रूपये जुर्माने की सजा

Hindi news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment