/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/degp-2025-10-02-15-35-45.jpg)
डीजीपी राजीव कृष्ण।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने NCRB द्वारा प्रकाशित Crime in India 2023 के सन्दर्भ में कहा कि प्रदेश में अपराध दर में गिरावट मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता नीति का प्रत्यक्ष परिणाम है।
लूट और डकैती जैसी वारदातों में उल्लेखनीय कमी
डीजीपी ने बताया कि डाटा-आधारित मैक्रो और माइक्रो रणनीतियाँ, डाटा एनालिटिक्स तथा अपराध पैटर्न के अनुसार पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल्स (PRVs) की तैनाती ने चोरी, लूट और डकैती जैसी वारदातों में उल्लेखनीय कमी लाने में मदद की है। उन्होंने कहा, “यूपी-112 की त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली ने विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में पुलिस हस्तक्षेप का समय काफी घटाया है, जिसका सीधा असर सड़क अपराधों पर पड़ा है।”राजीव कृष्ण ने बताया कि निजी सुरक्षा अलार्म सिस्टम को यूपी-112 इमरजेंसी ऑपरेटिंग कमांड सेंटर से जोड़ने से औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा और मज़बूत हुई है तथा आपात स्थितियों में पुलिस प्रतिक्रिया और तेज़ हो पाई है।
एआरएस टीमों की तैनाती से महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरों का बड़े पैमाने पर इंस्टॉलेशन किया गया है, जिससे निगरानी क्षमता बढ़ी है और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगा है। महिला सुरक्षा के उपायों पर बोलते हुए प्रदेश पुलिस प्रमुख ने एंटी-रोमियो स्क्वॉड्स (ARS) के प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, संवेदनशील स्थानों पर एआरएस टीमों की तैनाती से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और सड़कों पर एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हुआ है।
ऑपरेशन कन्विक्शन के चलते अपराधी भयभीत
डीजीपी ने यह भी कहा कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस और अभियोजन विभाग के समन्वय से अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने पर विशेष बल दिया गया है। इससे अपराधियों में कानून का भय उत्पन्न हुआ है और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी मज़बूत हुआ है।
ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौतLucknow Crime: थाना हसनगंज क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गुड्डू (45 वर्ष), पुत्र द्वारिका के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ग्राम गांगूपुर, थाना संदना, जनपद सीतापुर का निवासी था और वर्तमान में निरालानगर झोपड़पट्टी, चरनदास मंदिर के पास, लखनऊ में रहता था। विवेकानंद ओवरब्रिज के नीचे की घटनापुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी रानी ने सूचना दी कि उनके पति सुबह डालीगंज रेलवे स्टेशन से अलीगंज क्रॉसिंग के बीच विवेकानंद ओवरब्रिज के नीचे, क्रॉसिंग से लगभग 150 मीटर की दूरी पर किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजाथाना हसनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूरी का काम करता था और वह अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है। |
यह भी पढ़ें: Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार