/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/screenshot_2025-10-16-23-28-06-27_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-10-16-23-28-55.jpg)
लखनऊ में दीप दान महोत्सव का नज़ारा Photograph: (YBN)
दीपावली से पहले लखनऊ में मिशन शक्ति के पांचवें चरण और भिक्षावृति मुक्त शहर अभियान को लेकर दीप दान महोत्सव का आयोजन किया गया। के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इन विभागों से समन्वय बनाकर अभियान को मिल रही गति
लखनऊ जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा भिक्षावृत्ति की रोकथाम और संलिप्त व्यक्तियों के पुनर्वासन के लिए एक सतत् पहल करते हुए जनपदीय विभाग महिला कल्याण, नगर निगम, डूडा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, समाज कल्याण, ग्राम विकास, श्रम, पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा, ग्रामीण अजीविका मिशन, पुलिस और राजस्व एवं प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठनों, व्यापार मण्डल, विश्वविद्यालय के एक्सपटर्स और मीडिया के साथ समन्वय करते हुए अनेकों बैठकें और कैम्पों के माध्यम से यथोचित दिशा-निर्देश प्रदान किये गये है।
जनपद में 7 टास्क फोर्स कर रही काम
जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहे को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर सतत् निगरानी और रेस्क्यू करने के लिए 7 टास्क फोर्स का गठन किया गया है। साथ ही प्रमुख बाजार क्षेत्र को भी भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के लिए गठित 7 टीमों के साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष/मंत्री के समन्वय स्थापित करते हुए लागातार बैठके एवं निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति में सम्मिलित लोगों के निवास स्थान पर पहुंचकर उनकों लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कैम्पों का आयोजन किया गया है। फुटपाथ पर रहने वाले निराश्रित भिक्षुकों के लिए स्वयं सेवी संगठन अपना घर आश्रम के साथ समन्वय करते हुए निराश्रित 111 महिलाओं एवं पुरुषों को रेस्क्यू कर शेल्टर कराया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने टीम के सदस्यों को किया सम्मानित
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा अपने सम्बोधन में जनपद-लखनऊ को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ‘‘भिक्षावृत्ति मुक्त लखनऊ’’ अभियान की सराहना की गयी। उनके द्वारा जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा गठित टास्क फोर्स की 7 टीमों के 45 कार्मिकों को अभियान की सफलता के लिए सराहना करते हुए प्रशस्ति-पत्र, स्मृति-चिन्ह एवं दीपावली के शुभ अवसर पर मिष्ठान वितरित करते हुए सम्मानित किया गया। भिक्षावृत्ति अभियान में लगे स्वैच्छिक संगठनों/विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विषय विशेषज्ञ एवं व्यपार मण्डल के अध्यक्ष को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महोत्सव में जलाए गए 31 हजार दिये
इस के साथ ही मिशन शक्ति-5.0 के अन्तर्गत पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय और सशक्त भूमिका निर्वहन करने वाली 11 महिला कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति-चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। समारोह के समापन में दीपावली के शुभ अवसर पर 31 हजार दीये जलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Crime News: 66 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी आखिरकार गिरफ्तार, EOW ने दिल्ली से दबोचा
Crime News : मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त