/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/operation-savera-2025-10-16-21-40-52.jpg)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मुजफ्फरनगर पुलिस ने नशे के धंधे पर बड़ा प्रहार किया है। डीजीपी राजीव कृष्णा के निर्देश पर चलाए जा रहे आॅपरेशन सवेरा अभियान के अंतर्गत पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक बड़े तस्कर की संपत्तियों को जब्त किया है। जब्त संपत्तियों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
19 अगस्त को शातिर तस्कर को किया गया था गिरफ्तार
यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में की गई। थाना बुढ़ाना पुलिस ने 19 अगस्त 2025 को शातिर तस्कर अब्दुल कादिर पुत्र जुल्फकार निवासी ग्राम जिजोला, थाना झिंझाना (शामली) को उसके साथियों सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से करोड़ों रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की थी। जांच में यह भी सामने आया कि अब्दुल कादिर ने मादक पदार्थों की तस्करी से अवैध रूप से करोड़ों रुपये कमाए और अपने तथा परिजनों के नाम पर कई संपत्तियां खरीदीं।
मादक पदार्थों की तस्करी कर अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्त अब्दुल कादिर उपरोक्त की सम्पत्ति जब्तीकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर संजय कुमार वर्मा की बाइट। pic.twitter.com/tnxZA9qZUY
— shishir patel (@shishir16958231) October 16, 2025
नशे के कारोबार से भारी मुनाफा कमाकर अवैध संपत्ति अर्जित की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने नशे के कारोबार में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने अभियुक्त अब्दुल कादिर की संपत्तियों की विस्तृत जांच की और पाया कि उसने नशे के कारोबार से भारी मुनाफा कमाकर अवैध संपत्ति अर्जित की है।पुलिस टीम ने जांच रिपोर्ट तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को भेजी। पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों और पैरवी के आधार पर सक्षम प्राधिकारी ने 15 अक्टूबर को अब्दुल कादिर की पाँच संपत्तियों को जब्त करने का आदेश पारित किया।
अब्दुल कादिर का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा
जब्त की गई संपत्तियों में 546.55 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड, मुजफ्फरनगर, 307.50 वर्ग मीटर का दोमंजिला मकान, मुजफ्फरनगर, 0.068 हेक्टेयर कृषि भूमि, मुजफ्फरनगर, 344.44 वर्ग मीटर का भूखंड, बागपत, 156.8 वर्ग मीटर का दोमंजिला मकान, सहारनपुर शामिल है। इन सभी संपत्तियों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। अभियुक्त अब्दुल कादिर का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चार गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे का अवैध व्यापार समाज के लिए घातक है। ऐसे लोगों की न केवल गिरफ्तारी की जा रही है, बल्कि उनकी अवैध संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है ताकि किसी भी अपराधी को अवैध कमाई का लाभ न मिल सके।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: निगोहां में युवक, मड़ियांव में तीन वर्षीय बच्चे की मौत, दोनों छत से गिरे
यह भी पढ़ें: डीजीपी राजीव कृष्ण ने 28 अक्तूबर तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियां की रद्द
यह भी पढ़ें: Crime News: तीन दिन से लापता पशुपालक का शव कुएं में मिला, गांव में मचा हड़कंप