Advertisment

Crime News: 66 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी आखिरकार गिरफ्तार, EOW ने दिल्ली से दबोचा

EOW लखनऊ ने 66 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी सुनील भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर PICUP से करोड़ों रुपये का ऋण लेकर गबन किया था।

author-image
Shishir Patel
PICUP fraud

करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेशीय औद्योगिक एवं निवेश निगम लिमिटेड (PICUP) लखनऊ से करोड़ों रुपये का ऋण लेकर गबन करने और निगम को 66 करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले फरार आरोपी को आखिरकार आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

फर्जी प्रपत्रों के आधार पर करोड़ों रुपये का प्राप्त किया था ऋण 

जानकारी के मुताबिक, मेसर्स रुहेलखंड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड (पंजीकृत कार्यालय 1027, पैवाला, चावड़ी बाजार, दिल्ली) के प्रवर्तकों, निदेशकों और गारंटर्स ने वर्ष 1993 में फर्जी प्रपत्रों के आधार पर पिकप (PICUP) से करोड़ों रुपये का ऋण प्राप्त किया था। बाद में इस धनराशि का गबन कर लिया गया। इस संबंध में थाना गोमतीनगर, लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया था।

तीन आरोपियों को इस प्रकरण में दोषी पाया गया

शासनादेश के बाद मामले की जांच EOW लखनऊ को सौंपी गई। जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए निगम को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाया। तीन आरोपियों को इस प्रकरण में दोषी पाया गया।फरार चल रहे आरोपी सुनील कुमार भाटिया पुत्र ओ.पी. भाटिया निवासी ए-117 बी, फेस-2, थाना अशोक विहार-2, दिल्ली की तलाश में ईओडब्ल्यू टीम लगातार प्रयासरत थी। आखिरकार आज टीम ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिसकर्मी के बेटे के लापता होने के बाद फिरौती कॉल से मचा हड़कंप

 

Railway Police
लखनऊ में हेड कॉन्स्टेबल के बेटे के अपहरण का दावा

 

Lucknow Crime: लखनऊ में वीआईपी सुरक्षा में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अजय कुमार तिवारी के लापता बेटे के अपहरण और फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को जीआरपी (Government Railway Police) का कर्मचारी बताते हुए युवक की रिहाई के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की।

अजय कुमार परिवार के साथ रहते है महानगर में 

गोंडा निवासी अजय कुमार तिवारी परिवार के साथ लखनऊ के महानगर क्षेत्र के रहीमनगर में रहते हैं। उनका 28 वर्षीय बेटा अरविंद कुमार तिवारी 25 सितंबर को घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता है। काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो अजय कुमार ने महानगर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

दो अक्टूबर को बेटे के अपहरण के संबंध में आया फोन 

इस बीच, 2 अक्तूबर को अजय कुमार को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम विनोद त्रिपाठी, जीआरपी कर्मचारी बताया और दावा किया कि उनके बेटे अरविंद का अपहरण हुआ है। उसने युवक को छोड़ने के बदले 10 हजार रुपये की फिरौती की मांग की। बाद में आरोपी ने दूसरे नंबरों से भी संपर्क कर पैसे की मांग दोहराई।

फोन करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी

रकम देने से इनकार करने पर फोन करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने बुधवार को महानगर थाने में अपहरण और फिरौती की मांग के आरोप में अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।एसीपी महानगर अंकित कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने कॉल डिटेल और सर्विलांस के जरिए संदिग्ध नंबरों की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज में वह घर से अकेले जाते हुए नजर आया

पुलिस टीम अरविंद की तलाश में लगातार जुटी है। सीसीटीवी फुटेज में वह घर से अकेले जाते हुए नजर आया है। परिजनों ने बताया कि अरविंद अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है। बीएड करने के बाद अरविंद हाल ही में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहा था।

Advertisment

बिना टिकट सवार महिलाओं ने सीट खाली कराने पहुंचे टीटीई को पीटा

 

Doons Express incident
दून एक्सप्रेस

 

Lucknow Crime:लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात दून एक्सप्रेस में बड़ा हंगामा हो गया। यात्री की शिकायत पर सीट से कब्जा खाली कराने पहुंचे ट्रेन के टीटीई को अनधिकृत रूप से सवार महिलाओं ने न केवल गालीगलौज कर पीटा, बल्कि उनके चेहरे पर गर्म चाय भी फेंक दी। टीटीई ने इस संबंध में जीआरपी चारबाग में शिकायत दर्ज कराई है।

हरिद्वार जा रही 13009 दून एक्सप्रेस का मामला 

घटना हावड़ा से हरिद्वार जा रही 13009 दून एक्सप्रेस की है, जो गुरुवार रात करीब नौ बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। लखनऊ से पहले टीटीई दिवाकर मिश्र स्लीपर बोगी एस-3 में टिकट चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान काशी से हरिद्वार जा रहे एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर शिकायत की कि उसकी बर्थ पर कुछ अनधिकृत यात्री बैठे हैं और सीट खाली नहीं कर रहे।

टीईटी पहुंचा तो महिलाओं ने शुरू कर दिया हंगामा 

शिकायत मिलने पर रेलवे प्रशासन ने तुरंत टीटीई को कार्रवाई के निर्देश दिए। जब दिवाकर मिश्र संबंधित सीट नंबर चार खाली कराने पहुंचे, तो वहां बैठी महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। टीटीई के मुताबिक, महिलाओं ने पहले गालीगलौज की, फिर उनकी शर्ट फाड़ दी और मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उनके मुंह पर चाय फेंकी और गले की सोने की चेन तोड़ दी।

जीआरपी चारबाग में दर्ज कराया गया मामला 

हंगामे के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे प्रशासन के अनुसार, ये महिलाएं जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में जबरन यात्रा कर रही थीं, जो पूर्णतः अनधिकृत है। पहले उन्हें बाराबंकी स्टेशन पर उतारा गया था, लेकिन वे दोबारा उसी बोगी में सवार हो गईं। आखिरकार, ट्रेन के चारबाग पहुंचने पर महिलाओं को उतारा गया और उनके खिलाफ जीआरपी चारबाग में रिपोर्ट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: निगोहां में युवक, मड़ियांव में तीन वर्षीय बच्चे की मौत, दोनों छत से गिरे

यह भी पढ़ें: डीजीपी राजीव कृष्ण ने 28 अक्तूबर तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियां की रद्द

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: तीन दिन से लापता पशुपालक का शव कुएं में मिला, गांव में मचा हड़कंप

Lucknow news
Advertisment
Advertisment