/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/28/mirzapur-accident-2025-11-28-10-57-24.jpg)
मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शुक्रवार तड़के घने कोहरे ने मिर्जापुर जनपद में बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित हो गई और कटका हाईवे पर सड़क पार कर रहे ट्रक चालक और खलासी को रौंदते हुए सीधे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई, जबकि गंभीर रूप से घायल खलासी को भदोही मंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। चारों ओर बिखरे शव और क्षतिग्रस्त वाहन देखकर स्थानीय लोग सहम गए।
ट्रक चालक व खलासी की अभी नहीं हो सकी पहचान
हादसा कछवां थाना क्षेत्र के कटका स्थित भारत पेट्रोलियम के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, भोजन करने के बाद ट्रक चालक और खलासी वापस अपने ट्रक की ओर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार कोहरे में अचानक अनियंत्रित होकर दोनों को कुचलते हुए ट्रक में जा घुसी। कार में सवार श्यामकृष्ण यादव और उनके बेटे अनुराग यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक और खलासी की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को रेस्क्यू अभियान चलाकर किया अलग
सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को ट्रक से अलग कराने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। तीन शवों को घटनास्थल से पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल खलासी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।सीओ सदर अमर बहादुर ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में “संविधान दिवस” के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)