/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/state-tax-department-2025-09-09-08-20-28.jpg)
डिप्टी कमिश्नर पर हमला करने वाले गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के विभूतिखंड स्थित राज्य कर विभाग मुख्यालय में सोमवार दोपहर सनसनीखेज वारदात हुई। डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार पर एक महिला और उसके भतीजे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। विभूतिखंड इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि पीड़ित अधिकारी की तहरीर पर कानपुर के बर्रा निवासी रानी निगम और उसके भतीजे इंद्रजीत निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया।
डिप्टी कमिश्नर के बाएं हाथ में लगी गहरी चोट
जानकारी के अनुसार, करीब 1:15 बजे प्रमोद कुमार अपने कक्ष संख्या 308 में काम कर रहे थे। तभी महिला और युवक अंदर घुसे और स्टील के धारदार पल्टे से उन पर वार कर दिया। हमले में उनके बाएं हाथ पर गहरी चोट आई और खून बहने लगा।शोर सुनकर कर्मचारी जगदीश चंद्र मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह डिप्टी कमिश्नर को बचाया। इसके बाद आरोपियों को बाहर किया गया।
पुलिस ने आरोपी बुआ और भतीजे को भेजा जेल
घबराए प्रमोद कुमार ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि पूरी घटना कई कर्मचारियों ने अपनी आंखों से देखी है और पुलिस को साक्ष्य उपलब्ध कराए जाएंगे।इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी बुआ और भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी ने अपने एक रिश्तेदार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। उसे शक है कि डिप्टी कमिश्नर ने दूसरे पक्ष की पैरवी की थी। इसी बात को लेकर बुआ और भतीजा नाराज है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता
यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी