Advertisment

Health News : यूपी में ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर 10 डॉक्टर बर्खास्त, लखनऊ के 4 चिकित्सक शामिल

यूपी में बिना सूचना दिए गरहाजिर चल रहे डॉक्टरों पर गाज गिरी है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर 10 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है।

author-image
Deepak Yadav
brajesh pathak

यूपी में ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर 10 डॉक्टर बर्खास्त Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बिना सूचना दिए गरहाजिर चल रहे 10 डॉक्टरों पर गाज गिरी है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इन डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। इनमें लखनऊ के चार डॉक्टर और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल है। 

 लखनऊ में इन पर गिरी गाज

स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में नीलमथा अबर्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) की डॉ. शिल्पी गुप्ता, कल्लनखेड़ा आयुष्मान मंदिर की डॉ. कीर्ति राय, चौपटिया के डॉ. मोहसिन रजा, कटरा विजनवेग के डॉ. मुस्तकुल आफरीन, डाटा इंट्री ऑपरेटर सरिता कुमारी को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।

हाथरस की डॉ. शालिनी बर्खास्त

हाथरस में एनस्थीसिया विशेषज्ञ शालिनी गुप्ता, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल अग्रवाल, बरेली में ​महिला जिला अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक, सीएमओ के अधीन एक चिकित्सक और सिद्धार्थनगर में सीएमओ के अधीन तैनात चिकित्सक को भी बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर बर्खास्त करने के निर्देश दिए। 

महिला स्टाफ से अभद्रता पर कार्रवाई 

इसके आलवा चन्दौली में चकिया स्थित जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक को महिला स्टाफ से अभद्रता करने के आरोप में बलिया स्थानान्तरित कर कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

Advertisment

uttar pradesh | Health News 

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल​ फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों ने AIDA को सदस्या शुल्क व चंदे में दिए 1.30 करोड़, नियामक आयोग पहुंचा मामला

Advertisment
Health News uttar pradesh
Advertisment
Advertisment