Advertisment

डीजीपी राजीव कृष्ण ने सेवानिवृत्त तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को दी विदाई

डीजीपी राजीव कृष्ण ने 30 नवंबर को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा, पुलिस अधीक्षक वाणिज्य कर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं शिवाजी का सम्मान समारोह आयोजित किया।

author-image
Shishir Patel
ttar Pradesh Police

आईपीएस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्णा द्वारा आज पुलिस मुख्यालय में सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर अधिवर्षता आयु पूर्ण कर 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाली तीन सम्मानित हस्तियों डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा, पुलिस अधीक्षक वाणिज्य कर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, और पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं शिवाजी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

तिलोत्तमा वर्मा: 35 वर्षों की निष्कलंक व प्रेरणादायक सेवा

कार्यक्रम में तिलोत्तमा वर्मा के पति, पूर्व डीजी  आशीष गुप्ता के रिकॉर्डेड संदेश को भी सुनाया गया। डीजी मुख्यालय रेणुका मिश्रा और एडीजी पीएसी डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार ने उनके साथ बिताए विशेष क्षणों और उत्कृष्ट नेतृत्व की यादें साझा कर उनकी सेवाओं की सराहना की। अपने संबोधन में तिलोत्तमा वर्मा ने IPS बनने का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए अपने सेवा काल की कई महत्वपूर्ण यादें साझा कीं। उन्होंने डीजी, उत्तर प्रदेश पुलिस तथा सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।

ttar Pradesh Police1
आईपीएस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित

प्रकाश स्वरूप पाण्डेय: 28 वर्षों की सादगी, निष्ठा और उत्कृष्ट कार्यप्रणाली

अपने संबोधन में श्री पाण्डेय ने कहा कि वे अपने सेवाकाल से पूर्णत: संतुष्ट हैं और विभाग द्वारा दी गई प्रतिष्ठा व सम्मान के लिए आभारी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल की कई यादों का उल्लेख किया और पुलिस महानिदेशक सहित सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Advertisment

शिवाजी: 27 वर्षों की दक्षता, प्रतिबद्धता और संवेदनशील पुलिसिंग

शिवाजी ने कहा कि लंबी सेवा के बाद सकुशल सेवानिवृत्त होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने में पुलिस सेवा को सबसे सशक्त माध्यम बताया और अपने पूरे कार्यकाल की महत्वपूर्ण स्मृतियाँ साझा कीं।

डीजीपी ने तीनों अधिकारियों की कार्यशैली की जमकर सराहना

डीजीपी ने अपने समापन संबोधन में डीजी ने तीनों अधिकारियों की सेवाओं की प्रशंसा की। विशेषकर डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा द्वारा स्पष्ट विज़न, उत्कृष्ट नेतृत्व और टीमवर्क के माध्यम से 60 हजार आरक्षियों के एक साथ सफल प्रशिक्षण को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। डीजी ने तीनों अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: नीट परीक्षा पास कराने के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, मुख्य सरगना समेत दो गिरफ्तार, मोबाइल, सीपीयू व कैश बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश बोले, SIR के दबाव में जान गंवाने वाले कर्मियों को एक करोड़ का मुआवजा दे चुनाव आयोग

यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में “संविधान दिवस” के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

news Lucknow
Advertisment
Advertisment