Advertisment

UP News: सरदार पटेल जयंती पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया रक्तदान

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर डीजीपी राजीव कृष्णा ने पुलिस मुख्यालय में प्रतिमा अनावरण कर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई और स्वयं रक्तदान कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया, जिसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया।

author-image
Shishir Patel
Photo

रक्तदान करते डीजीपी राजीव कृष्ण।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।डीजीपी  राजीव कृष्ण  द्वारा आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार में आयोजित कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यापर्ण किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल  के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसके उपलक्ष्य में पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी। 

आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेता हूं संकल्प 

Photo
सरदार पटेल को नमन करते डीजीपी।

मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूॅ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हॅू जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हॅू। डीजीपी के निर्देशन में उक्त अवसर पर पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। 

डीजीपी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ 

डीजीपी राजीव कृष्णा द्वारा रक्तदान करते हुये  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। उक्त रक्तदान शिविर एसजीपीजीआई लखनऊ के सहयोग से लगाया गया, जिसमें एसजीपीजीआई द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया तथा रक्तदान करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए पुलिस महानिदेशक यूपी  द्वारा भी प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। 

Photo
पुलिस मुख्यालय में शपथ लेते हुए

रक्तदान में सौ से अधिक पुलिसकर्मियों ने लिया भाग 

आयोजित रक्तदान शिविर में प्रशान्त कुमार अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन/पीएचक्यू, शलभ माथुर पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर्णा कुमार पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार,  आरके भारद्वाज पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण/पीएचक्यू पवन कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक साइबर क्राइम सहित पुलिस मुख्यालय स्थित विभिन्न इकाइयों में नियुक्त 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक रक्तदान किया गया।

Advertisment

------------

डीजीपी ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 8.50 करोड़ के चेक सौंपे

 उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक भावनात्मक समारोह में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने मृत पुलिस कर्मियों के आश्रित परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत स्वीकृत लगभग 8 करोड़ 50 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए। कार्यक्रम में डीजीपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने बैंक आॅफ बड़ौदा के साथ एमओयू किया है, जिसके तहत ड्यूटी के दौरान आकस्मिक दुर्घटना में मृत अथवा विकलांग पुलिस कर्मियों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसी क्रम में आज 1 करोड़ 70 लाख रुपये की धनराशि मृत पुलिस कर्मियों के परिजनों को चेक के रूप में वितरित की गई। 

Photo
चेक सौंपते डीजीपी राजीव कृष्ण।

डीजीपी ने पुलिस कर्मियों के परिजनों को  प्रदान किया चेक

डीजीपी द्वारा जिन पुलिस कर्मियों के परिजनों को चेक प्रदान किए गए, उनमें आरक्षी मनोज कुमार (बिजनौर), आरक्षी रविकान्त (आगरा), आरक्षी दुर्गेश कुमार (आगरा), महिला आरक्षी प्रीति रानी (शामली) और आरक्षी आर्यन वर्मा (ललितपुर) शामिल हैं। ये सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी या वापसी के दौरान हुए सड़क हादसों में वीरगति को प्राप्त हुए थे। डीजीपी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अपने हर कर्मी और उनके परिवार के प्रति संवेदनशील है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि किसी भी पुलिसकर्मी के परिवार को संकट की घड़ी में अकेला न महसूस हो। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) प्रशांत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक)  शलभ माथुर, पुलिस महानिरीक्षक (भवन एवं कल्याण) आर.के. भारद्वाज, तथा बैंक आॅफ बड़ौदा के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक कमलेश राठौर और शाखा प्रबंधक  शिशिकांत सिंह भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Crime News:एसटीएफ ने फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर से जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, बस की चपेट में आई मासूम, मां की आंखों के सामने बुझ गई जिंदगी

यह भी पढ़ें: Crime News:उड़ीसा से तस्करी कर लाए जा रहे 2 कुंतल गांजे संग 7 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ से अधिक की बरामदगी

Lucknow news
Advertisment
Advertisment