/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/barabanki-accident-2025-10-31-16-16-59.jpg)
बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाराबंकी के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर कोटवा सड़क के पास आठ वर्षीय आस्था नामक बच्ची को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। यह मंजर उसकी मां और तीन बहनों ने अपनी आंखों से देखा। मां रुचि वर्मा कुछ देर तक स्तब्ध रह गईं और फिर मासूम के निर्जीव शरीर से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं। वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
रुचि वर्मा अपनी चार बेटियों के साथ मायके जा रही थीं
जानकारी के अनुसार, असंद्रा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अमित कुमार की पत्नी रुचि वर्मा अपनी चार बेटियों के साथ मायके जा रही थीं। उन्होंने भैया दूज पर भाई के लिए प्रसाद रखा था, जिसे शुक्रवार को देने जा रही थीं। कोटवा सड़क के पास उतरकर जैसे ही परिवार ने सड़क पार करना शुरू किया, तभी बाराबंकी से अयोध्या की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने आस्था को टक्कर मार दी। बस चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने मां और बच्चियों को संभाला
घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने मां और बच्चियों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। रामसनेहीघाट कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और बस चालक की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोटवा सड़क पर तेज रफ्तार वाहन अकसर हादसों का कारण बनते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल में बीटेक छात्र की संदिग्ध मौतLucknow News:राजधानी के जानकीपुरम क्षेत्र में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में बीटेक केमिकल का छात्र आकाश दत्त सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। छात्र का शव हॉस्टल के कमरे के फर्श पर पड़ा हुआ मिला।पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। मौके पर एसीपी अलीगंज ऋषभ यादव, इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी और फॉरेंसिक टीम के सदस्य मौजूद थे और शुरुआती जांच कर रहे हैं। मृतक छात्र मऊ जिले का रहने वाला थाप्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र मऊ जिले का रहने वाला था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि छात्र की मौत किस कारण हुईसांकेतिक रूप से यह आत्महत्या, आकस्मिक मृत्यु या किसी अन्य कारण से हुई है। आगे की जांच के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। |
यह भी पढ़ें- Health News : लोहिया संस्थान में पहली बार डीबीएस सर्जरी, पार्किंसन मरीज को मिली राहत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us