Advertisment

Crime News:एसटीएफ ने फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर से जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

एसटीएफ ने फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह ने लगभग 1,40,000 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और 2,500 फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए थे।

author-image
Shishir Patel
UP STF

मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले संगठित गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 31 अक्टूबर 2025 को फर्जी वेबसाइट, सॉफ्टवेयर और पोर्टल के माध्यम से अंतरराज्यीय स्तर पर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले संगठित गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह लंबे समय से फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर अनधिकृत लाभ प्राप्त कर रहा था।

गिरफ्तार सभी अभियुक्त गोण्डा के रहने वाले 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम लाल बिहारी पाल, निवासी सुभाष नगर, लखनऊ (कृष्णानगर थाना), रवि वर्मा, निवासी ग्राम पिपरा बिटोरा इमलिया, गोण्डा, सोनू वर्मा, निवासी ग्राम पिपरा बिटोरा इमलिया, गोण्डा, बंशराज वर्मा, निवासी ग्राम पिपरा बिटोरा इमलिया, गोण्डा, सत्यरोहन वर्मा, निवासी ग्राम पिपरा बिटोरा इमलिया, गोण्डा है। इनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 14 आयुष्मान कार्ड, 525 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 4-7 एटीएम कार्ड, 27,690 नकद, 5 मृत्यु प्रमाण पत्र, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 हार्ड डिस्क, 1 बैंगनार (UP 14 CL 6208)बरामद किया है। 

गिरोह ने सैकड़ों फर्जी पोर्टल विकसित किए थे

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गिरोह फर्जी पोर्टल और सॉफ्टवेयर के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर अनाधिकृत लाभ, फर्जी बैनामा और वसीयत में उपयोग कर रहा है। गिरोह ने सैकड़ों फर्जी पोर्टल विकसित किए थे।एसटीएफ की टीम ने उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए लाल बिहारी पाल को दुबग्गा तिराहा, लखनऊ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी रवि, सोनू, बंशराज और सत्यरोहन वर्मा के साथ फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने की पूरी योजना बताई।

गिरोह प्रति व्यक्ति 600-1000 रुपये लेता था

रवि वर्मा ने स्वीकार किया कि उन्होंने http://dashboarders.in और https://ब्ल्यू.सीएससीप्रिंटपॉइंट.कॉम जैसी फर्जी वेबसाइट बनाई थी, जिनके माध्यम से उन्होंने लगभग 1,40,000 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और 2,500 फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार किए। इस काम के लिए गिरोह प्रति व्यक्ति 600-1000 रुपये लेता था। इस गिरोह के खिलाफ थाना साइबर, लखनऊ में मामला पंजीकृत किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Health News : लोहिया संस्थान में पहली बार डीबीएस सर्जरी, पार्किंसन मरीज को मिली राहत

यह भी पढ़ें- लखनऊ के चांदे बाबा तालाब क्षेत्र के गरीबों की छत सुरक्षित, NGT में राजेश्वर सिंह ने रखा दलित परिवारों का पक्ष

यह भी पढ़ें- नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक स्थगित : पार्षदों ने किया हंगामा, महापौर और नगर आयुक्त में विवाद गहराया

Advertisment

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment